CM Yogi Adityanath on Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रियों को जो लोग बदनाम कर रहे हैं, जो कहते हैं कांवड़ियों ने यहां कार तोड़ दी, कांवड़ियों ने उसे मार दिया, कांवड़िए गलत कर रहे हैं, उन्हें सीएम योगी ने वाराणसी की मंच से करारा जवाब दिया है. जरा आप भी सुनिए फिर बताते हैं कांवड़ियों पर सीएम योगी इस साल फूल कब बरसाएंगे.
सीएम योगी का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब यूपी के बरेली में एक शिक्षक पर कविता गाने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है, कविता का शीर्षक था कांवड़ लेकर मत जाना, जिसे शेयर करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा जो मानवता के मार्ग पर ले जाए वही सबसे बड़ा धर्म है. जिस पर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं.
हालांकि एक तरफ अखिलेश की ये राय है तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी की सांसद इकरा हसन न सिर्फ भगवा दुपट्टा लेकर प्रसाद बांटती हैं, कांवड़ सेवा करती हैं, बल्कि ये कहती भी हैं कि ये हमारी सांझी विरासत है. यानि सबका अपना-अपना नजरिया है, अब आप भी शिक्षक रजनीश गंगवार की वो कविता सुनिए, और अब योगी के बयान पर क्या कहेंगे, अपनी राय भी दीजिए.