बेंगलुरु: बेंगलुरु के लग्गेरे इलाके में बुधवार को सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कन्नड़ फिल्म निर्माता मुनिरत्ना (BJP MLA Munirathna) ने शिरकत की. मुनिरत्ना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी कार और उन पर अंडे फेंके. मुनिरत्ना पर हनी ट्रैप कर महिलाओं का शोषण और ब्लैकमेल करने का आरोप है. वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं.
Egged in #Bengaluru#BJP MLA (Rajarajeshwarinagar) Munirathna, who is out on bail in a rape case, was struck on his head with an egg near Kanteerava Studio in the northern part of the city. He blamed his political detractors for the attack. pic.twitter.com/wcLoKVXaKr
— TOI Bengaluru (@TOIBengaluru) December 25, 2024
जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस बात का पता चला कि कार्यक्रम में मुनिरत्ना आ रहे हैं तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने पहले मुनिरत्ना की कार पर अंडा फेंका और इसके बाद जब लक्ष्मीदेवी नगर इलाके में वे जब अपने समर्थकों के साथ पैदल चल रहे थे, तब उनके सिर पर भी अंडा फेंका. इस बात से नाराज मुनिरत्ना कंटीरवा स्टूडियो के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.
पुलिस ने जब उनसे विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर वह माने और वहां से उठने को तैयार हुए. उनके वहां से जाने के बाद उनके समर्थकों और कांग्रेस समर्थकों के बीच बहस और हाथापाई होने लगी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों के लोगों को वहां से खदेड़ा और मामले को शांत कराया. पुलिस ने विधायक मुनिरत्ना पर हुए हमले के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें, फिल्म निर्माता से राजनेता बने मुनिरत्ना नायडू भाजपा के विधायक हैं. मुनिरत्ना पूर्व में कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. 2021 से 2023 तक वह कर्नाटक के सांख्यिकी मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.