Crime news: प्रेमी नहीं कर रहा था ब्रेकअप, प्रेमिका बोली घर आजाओ अकेली हूं, फिर कर दिया खौफनाक कांड, कोर्ट भी बोला क्रूरता है ये!

Rahul Jadaun 17 May 2025 07:20: PM 2 Mins
Crime news: प्रेमी नहीं कर रहा था ब्रेकअप, प्रेमिका बोली घर आजाओ अकेली हूं, फिर कर दिया खौफनाक कांड, कोर्ट भी बोला क्रूरता है ये!

Crime news: एक प्रेम कहानी का अंत कितना खौफनाक हो सकता है इसका अंदाजा लगाना लगभग नामुमकिन है, क्योंकि केरल में एक ऐसी घटना सामने आई थी जिसमें प्रेमिका ने अपने प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए उसके साथ क्रूरता की हदों तक को पार कर दिया, और बेरहमी से उसकी जान ले ली, लड़की ने पूरी साजिश बनाकर अपने प्रेमी को मारा और इस कांड में उसके चाचा और मां ने भी भरपूर साथ निभाया, केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के परस्सला क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को जूस में जहर मिलाकर सिर्फ इसलिए मार डाला था,  क्योंकि अब वो किसी और से शादी करना चाहती थी, जबकि प्रेमी उसे छोड़ना नहीं चाहता था.

2022 में किया था कत्ल

प्रेमी की जान से खेलने वाली जानलेवा प्रेमिका का नाम ग्रीष्मा है, जिसने 14 अक्टूबर 2022 को अपने प्रेमी शेरोन राज को अपने घर बुलाया और उसे जूस में जहर मिलाकर दे दिया। प्रेमी जमीन पर पड़ा तड़पता रहा और प्रेमिका जहर के सबूतों को छिपाने में लगी रही. बाद में जब शेरोन को अस्पताल में भर्ती कराया तो 11 दिन तक लगातार तड़पने के बाद 25 अक्टूबर 2022 को उसकी मौत जाती है।

शादी के लिए किया खून

जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो जहर का पता चला, जिसके  बाद पहला शक प्रेमिक के ऊपर ही गया, पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों की प्रेम कहानी कॉलेज में शुरू हुई थी, एक साल बाद दोनों का रिश्ता बिगड़ने लगा था, और ग्रीष्मा के परिवार ने उसके लिए कोई और लड़का पसंद किया था. लड़की ने जब प्रेमी से पीछा छुड़ाने की कोशिश की तो वो इस बात के लिए तैयार नहीं था. जिसके बाद जहर पिला कर उसकी जान लेने का प्लान लड़की ने बनाया. इसके लिए लड़की ने प्रेमी को अकेले में समय बिताने के बहाने घर पर बुलाया और जूस मे जहर देकर उसकी जान ले ली.

कोर्ट का फैसला

नैय्याट्टिन्कारा की अतिरिक्त सत्र अदालत प्रेमिका ग्रीष्मा को इस हत्या के लिए जिम्मेदार माना है, कोर्ट ने कहा है कि ये अपराध बेहद गंभीर है, इस में माफी की कोई गुंजाइश नहीं है, जिसके बाद 2025 में प्रेमिका को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, हालांकि उसके माता पिता ने कोर्ट मे दलील दी थी कि हमारी इकलौती बेटी है, इसलिए उसके ऊपर नरमी बरती जाए, लेकिन कोर्ट ने कहा कि उसका गुनाह नरमी बरतने के लायक नहीं है. इसीलिए उसे सही सजा मिलनी ही चाहिए.

 डिजिटल साक्ष्य और गवाह

शेरोन ने अपनी मृत्यु से पहले ग्रीष्मा के द्वारा दिए गए जूस का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें वह जूस के बारे में संदेह व्यक्त कर रहे थे। यह वीडियो अदालत में महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया। दरअसल शेरोन को ग्रीष्मा के ऊपर कुछ शक हुआ था इसीलिए उसने अपने फोन में चुपचाप वीडियो बना लिया था, जिसमें साफ दिख रहा था जब शेरोन तड़प रहा था तब ग्रीष्मा जहर की बोतल को छिपाने में जुटी हुई थी.

 

 

Crime news girlfriend kills boyfriend Letest news life imprisonment Greeshma SS Sharon Raj

Recent News