हरियाणा-जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में होंगे J-K विधानसभा चुनाव

Global Bharat 16 Aug 2024 03:41: PM 1 Mins
हरियाणा-जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में होंगे J-K विधानसभा चुनाव

भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है. आयोग ने बताया है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा के लिए वोटिंग कराए जाएंगे और 4 को नतीजे आएंगे. वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे और 4 अक्टूबर को ही नतीजे आएंगे.

चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी है कि पहले चरण के चुनाव 18 सितंबर को होंगे, दूसरे चरण के चुनाव 25 सितंबर को होंगे और तीसरे चरण के चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे और मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. उन्हों ने बताया कि पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 27 अगस्त होगी, दूसरे चरण के लिए नामांकन 5 सितंबर को होगा और तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान लोग चुनाव में भाग लेने के लिए वहां मौजूद थे. लंबी कतारें और उनके चेहरों पर चमक इस बात का प्रमाण थी...पूरे चुनाव में राजनीतिक भागीदारी खूब रही...हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की परतें मजबूत हों.

जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, नौ एसटी और सात एससी हैं. जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 महिलाएं, 169 ट्रांसजेंडर, 82,590 दिव्यांग, 73943 अति वरिष्ठ नागरिक, 2660 शतायु, 76092 सेवा मतदाता और 3.71 लाख पहली बार मतदाता हैं. इस बीच, स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों, डीएम और एसपी को निर्देश दिए गए.

Recent News