नई दिल्ली: जयपुर में तैनात भारतीय सेना की एक महिला मेजर ने अपने परिचित युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि फरवरी 2025 में आरोपी ने उसे मिलने बुलाया और विरोध के बावजूद शादी का वादा कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने सगाई भी कर ली और जल्द शादी का आश्वासन दिया, साथ ही उसके बैंक व आर्मी से जुड़े निजी दस्तावेज भी हासिल कर लिए. रिश्ता शादी के लिए ही आया था, लेकिन आरोपी ने मोबाइल पर बातचीत के दौरान भावनात्मक दबाव बनाकर पीड़िता के पोस्टिंग स्थल पर पहुंचकर अकेले में मिला और बिना सहमति के संबंध बनाए. उसने रेप के अलावा मानहानि और जान से मारने की धमकी भी दी. जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी टालमटोल करने लगा.
केस दर्ज करने की बात पर लड़के वालों ने सगाई करवाई, मगर आठ महीने बाद शादी से साफ इनकार कर दिया. धोखे का पता चलते ही महिला मेजर ने जयपुर कमिश्नरेट के थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.