महाकुंभ नगर: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान एक बार फिर आग लगने की जानकारी मिल रही है. इस बार आग सेक्टर 18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर एक शिविर में लगी है. सूत्र दावा करते हैं कि इस घटना में कई टेंट जल गए हैं. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है. फायर ब्रिगेट ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल मौके पर स्थिति शांति पूर्ण बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद सिलेंडर फटने जैसे धमाके हुए. मौके पर पहुंचे फायर विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और माइक से अनाउंस कर भीड़ को पीछे भेजा. चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई और लगभग 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. बता दें कि महाकुंभ में 20 दिन में यह आग लगने की तीसरी घटना है. इससे पहले सेक्टर 19 और 22 में भी आग लग चुकी है. हालांकि उस दौरान भी जनहानि नहीं नहीं हुई थी.