मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निज़ाम पैलेस की छठी मंजिल पर स्थित स्टाफ क्वार्टर में आग लग गई. सूचना मिलने के तुरंत बात दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बता दें कि निज़ाम पैलेस केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के कार्यालय के बगल में स्थित है, जहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को आग लगने से पहले ले जाया गया था. निज़ाम पैलेस कोलकाता में एजेसी बोस रोड पर एक टियर ए हेरिटेज इमारत है.
इस इमारत का निर्माण 1933 में हुआ था. हैदराबाद के 7वें निज़ाम मीर उस्मान अली खान ने इसे अर्मेनियाई मूल के व्यवसायी जोहान्स कैरापी से अपने कोलकाता निवास के रूप में खरीदा था.