Bhojpuri Cinema Controversies: वैसे हिंदी सिनेमा की तरह भोजपुरी फिल्मों का इतिहास भी विवादों से जुड़ा हुआ रहा है. चाहे वह अक्षरा सिंह का एमएमएस लीक मामला हो या फिर खेसारी लाल यादव की जेल जाने की कहानी, सभी विवाद ने सुर्खिया बटोरी. आज हम भोजपुरी फिल्मों से जुड़े एक्टर और एक्ट्रेस को लेकर बात करने वाले हैं, जिनका नाता कहीं न कहीं विवादों से रहा है.
खेसारी लाल यादव-पवन सिंह का विवाद
वैसे शुरुआती दिनों में दोनों कलाकार में कोई मतभेद नहीं था. कई बार खेसारी लाल यादव भी कह चुके हैं कि वह पवन सिंह के छोटे भाई जैसे हैं. वहीं पवन सिंह भी कई मौको पर खेसारी प्यार जाहिर कर चुके हैं. लेकिन एक समय था जब दोनों में काफी कहासुनी हो गई थी. दोनों एक दूसरे पर खुलकर शब्दभेदी वाण छोड़ रहे थे. हालांकि कुछ दिनों के बाद दोनों ने मामले को सुलटा लिया.
त्रिशाकर मधु, प्रियंका पंडित और शिल्पी राज एमएमएस स्कैंडल
इन तीनों अदाकारों और सिंगर ने भी एक समय काफी लाइम लाइट बटोरी थी. लेकिन अच्छी वजह से नहीं, बल्कि एमएमएस लीक की वजह से. दावा किया गया था कि इन एक्ट्रेस का एमएमएस लीक हो गया था. जिसके बाद अभिनेत्री त्रिशाकर मधु की काफी बेइज्जती हुई थी.
कुछ दिन बाद प्रियंका पंडित की भी एमएमएस लीक होने की बात गई थी. हालांकि कुछ दिनों के बाद प्रियंका पंडित ने क्लीयर किया था कि वह वीडियो उसका नहीं है. हालांकि तबतक बहुत देर हो चुकी थी. लोग जमकर वीडियो को वायरल कर चुके थे. इसी दौरान सिंगर शिल्पी राज का भी एक प्राइवेट इटरनेट पर सनसनी मचा रहा था. इसमें भी दावा किया गया था कि यह वीडियो शिल्पी राज का है. साथ ही अभिनेत्री अक्षरा सिंह की एमएमएस भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.
जेल जा चुके हैं खेसारी लाल यादव
यह कहानी उन दिनों की है जब खेसारी लाल यादव गाने को लेकर विवाद में फंस गए थे. जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ गया था. दरअसल, खेसारी लाल यदाव ने एक गाना गाया था, गाने बोल थे ‘चाची के बाची सपनवा में आती है’. इस गाने के रिलीज होने के बाद खूब हंगामा मचा था, जिसके बाद खेसारी लाल यादव के मुंबई में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उन्हें जेल जाना पड़ गया था.
अक्षरा सिंह पवन सिंह का विवाद
एक समय में अच्छे दोस्त और प्रेमी कहे जाने वाले पवन सिंह और अक्षरा सिंह उस समय एक दूसरे के दुश्मन बन गए जब पवन सिंह ने अक्षरा सिंह को कुछ कह दिया था. दावा किया जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे. लेकिन विवाद के बाद दोनों की दोस्ती टूट गई और दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए थे.