राजस्थान में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिन ब दिन तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है और प्रचंड गर्मी की वजह से लोगों की जान भी जा रही है. सुबह 9 बजे से ही धूप और लू के थपेड़े चलने शुरू हो जाते हैं. इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
इसे लेकर राज्य सरकार ने भी गाइड लाइन जारी की है और लोगों को धूप से बचने की सलाह दी है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि गुरुवार 23 मई को प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी रहा और तीव्र लू ने प्रदेश के अलग इलाकों में 5 लोगों की जान ले ली है.
बताया गया है कि बालोतरा जिले में निर्माणाधीन रिफाइनरी में कार्य करने वाली महिला मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया, लेकिन वह नहीं बच सकी. उधर जालोर में महिला सहित 4 लोगों की मौत खबर है.
बताया गया कि एक महिला घर में काम करती हुई ही बेहोश हो गई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दो अन्य बुजुर्ग लोगों की मौत की भी बात कई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि पश्चिमी राजस्थान का हाल सबसे बुरा है. पाकिस्तान से सटी राजस्थान के सीमावर्ती इलाके में अधिकतम तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले चार पांच दिन तक लगातार गर्मी बढ़ने की बात कही है.