इंस्ट्राग्राम से हुआ पाकिस्तानी लड़के से इश्क, मिलने की चाहत में घर से भागी 10वीं की छात्रा....फिर हुआ ऐसा खुलासा कि दंग रह गई पुलिस

Global Bharat 08 Sep 2025 05:40: PM 2 Mins
इंस्ट्राग्राम से हुआ पाकिस्तानी लड़के से इश्क, मिलने की चाहत में घर से भागी 10वीं की छात्रा....फिर हुआ ऐसा खुलासा कि दंग रह गई पुलिस

प्रयागराज : बिहार के नवादा जिले में 10 वीं की छात्रा का पाकिस्तानी लड़के से इश्क का मामला सामने आया है. इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी लड़के से बातचीत शुरू हुई और कुछ ही दिनों में बातचीत मोहब्बत में बदल गया. इश्क की कहानी परवान चढ़ रही थी कि मां ने छात्रा को फ़ोन की बजाय पढ़ाई के लिए डांट लगा दिया. डांट से नाराज छात्रा ने घर से निकलने का प्लान बनाया. प्लानिंग के तहत छात्रा पाकिस्तानी लवर से मिलने के लिए भाग गई. छात्रा के गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, जहां प्रयागराज रेलवे स्टेशन से आरपीएफ और चाइल्डलाइन की टीम ने छात्रा को बरामद किया. छात्रा के मोबाइल फोन से पाकिस्तानी लड़के से बातचीत के साथ ही दो महिलाओं के भी चैटिंग मिले हैं. 


बिहार के नवादा जिले से इश्क की फिल्मी कहानी सामने आई है. नवादा जिले की रहने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा को छह महीने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से पाकिस्तान में 11वीं में पढ़ने वाले छात्र से दोस्ती हो गई. इंस्टाग्राम से शुरू हुआ बातचीत व्हाट्सएप तक पहुंच गया, जहां दोनों के बीच में घंटों-घंटो तक कॉल पर बात होने लगी. इसके साथ ही प्यार भरे स्टिकर और इमोजी के बीच दोस्ती मोहब्बत में बदल गया. छात्रा को फोन चलाते हुए देखकर जब मां ने पढ़ाई के लिए डांट लगाई तो घर छोड़ने का प्लान बनाया और पाकिस्तान दोस्त से मिलने के लिए ट्रेन पकड़ लिया. 

प्रयागराज पहुंच गई थी छात्रा

अचानक से घर पर बेटी के लापता होने के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से लड़की का पता लगाया, जहां प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में लड़की के होने की जानकारी मिली.  सूचना के बाद तत्काल आरपीएफ और चाइल्डलाइन की टीम ने ट्रेन से छात्रा को बरामद किया. छात्रा को बरामद करने के बाद पुलिस ने फोन की जांच की तो कहानी में नया ट्विस्ट आ गया. 

पंजाब की महिला ने भेजे थे पैसे

जांच में सामने आया है कि छात्रा न सिर्फ पाकिस्तानी लड़की से बातचीत कर रही थी. बल्कि, पंजाब और दिल्ली की एक महिला संपर्क में थी. चैट हिस्ट्री से पाया गया है कि पंजाब की महिला ने लड़की को पेटीएम से पैसे भेजे थे. इसी पैसे से छात्रा ने टिकट खरीदा था और दिल्ली जाने के लिए निकली हुई थी. घटना के बाद खुफिया एजेंसी जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि घटना के पीछे एक संगठित गिरोह हो सकता है. फिलहाल हर पहलुओं पर जांच जारी है. 

मां हुई हैरान

छात्रा के भागने के बाद चैट का खुलासा होने पर परिवार के लोग सहम गए हैं. मां ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया पर चैटिंग की वजह से उनकी बेटी ये कदम उठा लेगी और घर से भाग जाएगी. बिहार पुलिस की सूचना के बाद परिजन प्रयागराज आ रहे हैं, जहां चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के आदेश के बाद परिजनों को छात्रा सुपुर्द की जाएगी.

पकिस्तान नवादा न्यूज girlfriend-boyfriend pakistani Lover Prayagraj News

Description of the author

Recent News