यूपी की किस जेल में रखा जाएगा अतीक, 30 घंटे के सफर में कहां-कहां रुकेगी गाड़ी?

Global Bharat 26 Mar 2023 3 Mins 50 Views
यूपी की किस जेल में रखा जाएगा अतीक, 30 घंटे के सफर में कहां-कहां रुकेगी गाड़ी?

यूपी पुलिस ने अतीक को गुजरात से लाने के लिए प्लान A और प्लान B दोनों तैयार किया है.

अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाकर यूपी की किस जेल में रखा जाएगा, ये बड़ा सवाल है, वैसे तो योगीराज में उत्तर प्रदेश की ज्यादातर जेलें सुरक्षित हैं, पर सवाल ये है कि अतीक कहां जाएगा, हमारे सूत्र बताते हैं कि अतीक अहमद के लिए नैनी जेल में एक खास बैरक तैयार करवाया जा रहा है, जहां 24 घंटे उसकी निगरानी में स्पेशल ट्रेंड जवान होंगे, 11 सीसीटीवी कैमरे उसके बैरक और पूरे जेल में लगाए जा रहे हैं, ताकि वो किसी तरह की हरकत न कर सके, यूपी पुलिस ने उसे गुजरात से लाने के लिए प्लान ए और प्लान बी दोनों तैयार किया है.

क्या है पुलिस का प्लान A और B अतीक के लिए

प्लान A के मुताबिक 1279 किलोमीटर के सफर को 30 घंटे से भी कम समय में पूरा करने की कोशिश की जाएगी, 3 राज्यों की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, सबसे पहले अहमदाबाद से गांधीनगर के रास्ते अतीक की गाड़ी राजस्थान के उदयपुर पहुंचेगी, वहां से चित्तौड़गढ़ और कोटा होते हुए शिवपुरी और फिर झांसी पहुंचेगी. उसके बाद वो उरई, बांदा और चित्रकूट होते हुए प्रयागराज जाएगा.

वैसे तो अतीक की गाड़ी रास्ते में रोकने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन चूंकि सफर 30 घंटा लंबा है इसलिए पुलिसकर्मी अपनी सहूलियत के हिसाब से सुरक्षित इलाके में गाड़ी रोक सकते हैं, हालांकि ये भी हो सकता है यूपी पुलिस प्लान ए के हिसाब से न चलकर प्लान बी पर काम करे, जिसकी जानकारी मीडिया में नहीं है, क्योंकि ऐसे अपराधियों को इतने लंबे सफर पर सड़क के रास्ते ले जाने का मतलब खतरे को दावत देना है, इसिलिए इस मिशन पर सबसे अनुभवी आईपीएस और यूपी पुलिस के सबसे ट्रेंड जवान भेजे गए हैं, जिन्हें ये खुला आदेश है कि हालात के हिसाब से फैसला लेना, कहा ये भी जा रहा है कि विकास दुबे को यूपी लाते वक्त टीम में जो पुलिस अधिकारी शामिल थे, उनमें से कई को अब अतीक को लाने भेजा गया है, हालांकि इसे लेकर अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, पर अखिलेश यादव समेत कई लोगों को ये लग रहा है कि गाड़ी पलटने वाली है,

अखिलेश यादव ने कहा-

गाड़ी कैसे पलटी थी, सब रिकॉर्ड में है, गूगल से और अमेरिका से मदद लोगे तो वो दिखा देंगे, गाड़ी कैसे पलटी

क्या विकास दुबे की तरह गाड़ी पलट सकती है लोगों के मन में सवाल?

हालांकि हर बार हालात एक जैसे नहीं होते, विकास दुबे के वक्त क्या हुआ था ये पूरा देश जानता है, अब अतीक के साथ क्या होने वाला है ये कोई नहीं जानता, 28 मार्च को उसे अदालत के सामने पेश किया जा सकता है, इसके अलावा उसके भाई अशरफ से सामने बिठाकर पूछताछ होनी है, अतीक को गुजरात से लाने के बाद यूपी पुलिस की एक टीम बरेली जेल में बंद अशरफ को लेने जाने वाली है, उसके बाद ही उमेश पाल केस के सारे राज खुल सकते हैं, क्योंकि अतीक का बेटा इस घटना के बाद से कहां फरार है, पांचों शूटर्स कहां छिपे हैं, किसी को नहीं पता, इसीलिए यूपी पुलिस के बाद अब आखिरी उम्मीद अतीक से गहन पूछताछ ही बची है, हो सकता है अतीक अहमद से उसके ऑफिस के बारे में भी पूछताछ की जाए, जहां से

72 लाक 37 हजार रुपये कैश, कई असलहे, विदेशी हथियार, और छह मोबाइल मिले हैं, इस दफ्तर पर अब तक दो बार बुलडोजर चला लेकिन तहखाने में बने ऑफिस तक पुलिस नहीं पहुंच पाई, ये ऐसा तहखाना था जहां टॉर्चर रूम से लेकर अतीक के लिए चुनावी वॉर रूम तक बना हुआ था.
ऐसे में इससे जुड़े कई सवाल भी अतीक के सामने रखे जा सकते हैं, अब अतीक का हाल विकास दुबे वाला होगा या मुख्तार की तरह उसकी जिंदगी और नरक बनने वाली है ये भगवान जानें, आपको क्या लगता है क्या होने वाला कमेंट में बता सकते हैं.