पल्लवी पटेल से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम योगी के इस दौरे से अब राजनीति गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यूपी के वर्तमान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद से जिम्मेदारी छीनी जा सकती है, क्योंकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार सीएम योगी की लाइन से हटकर निर्णय ले रहे हैं. इसी बीच यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कुछ भी हो जाए योगी आदित्यनाथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे और भाजपा 2027 में भी योगी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बीजेपी चीफ के इस दावे के बाद इस बात को और बल मिल रहा है कि योगी आदित्यनाथ तो मुख्यमंत्री बने रहेंगे, लेकिन कहीं ऐसा न हो जाए कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का ही पार्टी से पत्ता कट जाए.
इसी बीच समाजवादी पार्टी की ओर से भी बड़ा दावा किया गया है. सपा के एक बड़े नेता ने कहा है कि रायबरेली के ऊंचाहार सीट पर सपा से जीत कर विधानसभा पहुंचे मनोज पांडेय पर सीएम योगी आदित्यनाथ बड़ा दांव खेल सकते हैं और केशव प्रसाद मौर्य को मंत्रालय से बाहर कर सकते हैं. उन्होंने दावा किया है कि यूपी बीजेपी मनोज पांडेय को राज्य नए मुख्यमंत्री बना सकते हैं. बता दें कि मनोज पांडेय का राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा से मतभेद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी से बगावत कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी. सपा नेता आईपी सिंह ने शोसल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर पोस्ट का यह बड़ा दावा किया है. आईपी सिंह ने कहा कि मनोज पांडेय की अंदरखाने सीएम योगी के साथ मीटिंग हो गई है. अब जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना अंतिम फैसला सुना सकते हैं.
यहीं नहीं उन्होंने दावा किया है कि यूपी के एक और डिप्टी सीएम ब्रजेश फाठक भी केशव प्रसाद मौर्य की राह पर ही चल रहे हैं और योगी जी को मुख्यमंत्री पद से हटाने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि गुजरात और बिहार की तरह ही यूपी में भी दोनों उप मुख्यमंत्रियों को एक साथ हटाया जा सकता है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ब्रजेश पाठक ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा को निबटा कर कुर्सी हासिल की थी और अब मनोज पांडेय उन्हें निबटाएंगे और इसी लड़ाई के बीच भाजपा पाताल में पहुंच जाएगी.
इस दौरान आईपी सिंह ने ब्रजेश पाठक और मनोज पांडेय के बीच हुई बैठक की भी जानकारी दी. उन्होंने दावा किया गुरुवार को ही ब्रजेश पाठक और मनोज पांडेय की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी जानकारी दी थी. ब्रजेश पाठक के शोसल मीडिया हैंडल पर लिखा गया था कि ‘आज आवास पर रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से माननीय विधायक श्री मनोज पाण्डेय जी से भेंटकर कुशलक्षेम जाना एवं जनहित के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई.