हार्दिक पांड्या की जल्द होगी टेस्ट टीम में वापसी! क्यों कहने लगे हैं लोग?

Global Bharat 19 Sep 2024 07:49: PM 1 Mins
हार्दिक पांड्या की जल्द होगी टेस्ट टीम में वापसी! क्यों कहने लगे हैं लोग?

क्या टीम इंडिया की टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी होने वाली है? ये वो सवाल है जो हर भारतीय के मन में आ रहा है. दरअसल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने गुरुवार को रेड-बॉल क्रिकेट के साथ अभ्यास किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया. 30 वर्षीय पंड्या ने आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था. अब उन्होंने फिर से अपनी रेड-बॉल बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए एक वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया. इस वीडियो को बाहर आने के बाद हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया है कि, क्या हार्दिक की टेस्ट टीम में वापसी होने जा रही है?

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 532 रन 31.29 के औसत से बनाए हैं. उनके नाम 18 पारियों में चार अर्धशतक और एक शतक है. उनका सर्वोच्च स्कोर 108 रन रहा है. इसके अलावा, उन्होंने टेस्ट में 17 विकेट 31.05 के औसत से लिए हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/28 रही है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी पांड्या ने 29 मैचों में 1,351 रन 31.02 के औसत से बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक और एक शतक शामिल है. उनका सर्वोच्च स्कोर 108 है. गेंदबाजी में उन्होंने 48 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/28 है. पांड्या की टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अनुपस्थिति उनके कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस के मुद्दों के कारण हुई है. हालांकि, अब उनके रेड-बॉल क्रिकेट में फिर से अभ्यास करने से फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है. फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज़ में खेल सकते हैं या फिर बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में उनकी वापसी हो सकती है.

पांड्या ने इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आखिरी बार भारत के लिए खेला था. उन्होंने उस सीरीज में छह पारियों में 144 रन 48.00 के औसत और 151.57 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 50* रहा. गेंदबाजी में उन्होंने आठ मैचों में 11 विकेट 7.64 की इकोनॉमी और 17.36 के औसत से लिए. उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 3/20 रही.

Hardik Pandya Indian Cricket Team Indian Test Team Hardik Pandya Test Match

Recent News