हरियाणा के CM सैनी ने MSP पर फसलों की 100 प्रतिशत खरीद सुनिश्चित करने की कही बात

Global Bharat 17 Aug 2024 08:12: PM 2 Mins
हरियाणा के CM सैनी ने MSP पर फसलों की 100 प्रतिशत खरीद सुनिश्चित करने की कही बात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसान और MSP को लेकर बड़ा बयान दिया है. शनिवार को मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया है कि हरियाणा सरकार MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर फसलों की 100 प्रतिशत खरीद सुनिश्चित करेगी. दरअसल, चंडीगढ़ में आज किसान संघ की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में सीएम सैनी ने कहा कि आज एक किसान का बेटा आभार व्यक्त करने के लिए यहां आया है. उन्होंने किसानों से कहा कि हमने फैसला किया है कि हरियाणा के अंदर सरकार MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर फसलों की 100 प्रतिशत खरीद सुनिश्चित करेगी, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में और अधिक सुधार हो सके.

मुख्यमंत्री सैनी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार ने MSP पर फसलें खरीदी हैं और हरियाणा की डबल इंजन वाली सरकार ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर 50 लाख 65,264 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद सुनिश्चित की है. इसके अलावा, 33 लाख 52,000 मीट्रिक टन सरसों भी MSP पर खरीदी गई है. सीएम सैनी ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में MSP पर 96,000 मीट्रिक टन सूरजमुखी की खरीद भी सुनिश्चित की है.

मुख्यमंत्री ने और क्या कहा...

  • हरियाणा सरकार ने सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का फैसला किया है.
  • राज्य में रागी, सोयाबीन, कालातिल (नाइजरसीड), कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा और मूंग (ग्रीष्मकालीन) नामक 10 फसलों की MSP पर खरीद की गई.
  • किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के लिए बताया लाभकारी, इसमें हर किसान को प्रति वर्ष 6,000 रुपए मिलते हैं. 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए लाभकारी है. इसके तहत हर किसान को प्रति वर्ष 6,000 रुपये मिलते हैं. अब तक किसानों को 17 किस्तें दी जा चुकी हैं. किसानों के लिए एक और लाभकारी कदम उठाते हुए हरियाणा के सीएम ने शनिवारो को 'मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना' के तहत सब्सिडी जारी की. सीएम ने कहा कि समय बदलने के साथ ही घरों में गाय पालन कम हो गया है.

मुख्यमंत्री ने हरियाणा के किसानों से कहा कि आप जैसे लोगों की वजह से ही हरियाणा में दूध उत्पादन को रोजगार के रूप में स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूध और दही की बात हो और हरियाणा का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. अच्छी गुणवत्ता वाले और अधिक दूध देने वाले पशुओं तथा राज्य सरकार के बेहतरीन प्रयासों के कारण हरियाणा की गिनती देश के अग्रणी दूध उत्पादक राज्यों में होती है. साथ ही CM ने संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) में "मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना" के तहत दुग्ध उत्पादकों और अंत्योदय परिवारों को अनुदान राशि भी वितरित की.

Recent News