नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुरुवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपीं. इसमें आठ महत्वपूर्ण विभागों के प्रशासनिक सचिवों और नौ विभागों व सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के प्रमुखों को बदला गया.
वित्त विभाग में नई नियुक्तियां: मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, जो वित्त और योजना विभाग के प्रशासनिक सचिव हैं, की मदद के लिए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को वित्त विभाग में नियुक्त किया गया. ये अधिकारी अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ वित्त विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे. ये हैं...
कृषि और शिक्षा विभाग: कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) राजा शेखर वुंद्रू को मत्स्य पालन विभाग का ACS बनाया गया. स्कूल शिक्षा आयुक्त और मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल को कृषि विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया (निर्वाचन आयोग की सहमति के अधीन). उच्च शिक्षा ACS विनीत गर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
युवा सशक्तिकरण और अन्य विभाग: युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता ACS विजयेंद्र कुमार को सहकारिता विभाग का ACS बनाया गया, जिससे अshima बराड़ को मुक्त किया गया. कुमार हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड के विशेष कार्य अधिकारी और कार्मिक विभाग (नियुक्तियां) ACS की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे. जनसंपर्क आयुक्त और सचिव अमित अग्रवाल को उद्योग और वाणिज्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. डी. सुरेश को इस जिम्मेदारी से हटाकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का प्रधान सचिव और हरियाणा भवन का निवासी आयुक्त बनाया गया. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार को विकास और पंचायत आयुक्त और सचिव, साथ ही हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
अन्य महत्वपूर्ण तबादले: