हरियाणा सरकार ने 31 IAS अधिकारियों का किया तबादला, जानिए सभी अधिकारियों के नाम

Amanat Ansari 12 Jun 2025 11:24: PM 2 Mins
हरियाणा सरकार ने 31 IAS अधिकारियों का किया तबादला, जानिए सभी अधिकारियों के नाम

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुरुवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपीं. इसमें आठ महत्वपूर्ण विभागों के प्रशासनिक सचिवों और नौ विभागों व सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के प्रमुखों को बदला गया.

वित्त विभाग में नई नियुक्तियां: मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, जो वित्त और योजना विभाग के प्रशासनिक सचिव हैं, की मदद के लिए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को वित्त विभाग में नियुक्त किया गया. ये अधिकारी अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ वित्त विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे. ये हैं...

  • मोहम्मद शायन (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी आयुक्त और सचिव)
  • आशिमा बराड़ (आबकारी और कराधान आयुक्त और सचिव)
  • सीजी रजनी कांतन (मानव संसाधन आयुक्त और सचिव)

कृषि और शिक्षा विभाग: कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) राजा शेखर वुंद्रू को मत्स्य पालन विभाग का ACS बनाया गया. स्कूल शिक्षा आयुक्त और मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल को कृषि विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया (निर्वाचन आयोग की सहमति के अधीन). उच्च शिक्षा ACS विनीत गर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

युवा सशक्तिकरण और अन्य विभाग: युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता ACS विजयेंद्र कुमार को सहकारिता विभाग का ACS बनाया गया, जिससे अshima बराड़ को मुक्त किया गया. कुमार हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड के विशेष कार्य अधिकारी और कार्मिक विभाग (नियुक्तियां) ACS की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे. जनसंपर्क आयुक्त और सचिव अमित अग्रवाल को उद्योग और वाणिज्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. डी. सुरेश को इस जिम्मेदारी से हटाकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का प्रधान सचिव और हरियाणा भवन का निवासी आयुक्त बनाया गया. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार को विकास और पंचायत आयुक्त और सचिव, साथ ही हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

अन्य महत्वपूर्ण तबादले:

  • नागरिक उड्डयन और भविष्य विभाग की आयुक्त और सचिव अमनीत पी. कुमार को विदेशी सहयोग विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला.
  • श्रम प्रधान सचिव राजीव रंजन को युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • उद्योग और MSME महानिदेशक यश गर्ग को हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (HSIIDC) का प्रबंध निदेशक बनाया गया, जिससे सुशील सरवान को हटाया गया.
  • सरवान को सोनीपत का उपायुक्त नियुक्त किया गया, और वहां के मौजूदा उपायुक्त मनोज कुमार-II को खाद्य और औषधि प्रशासन आयुक्त बनाया गया.
  • खेल महानिदेशक संजीव वर्मा को अंबाला मंडल आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिला.
  • सभी के लिए आवास महानिदेशक जे. गणेशन को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (HVPN) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • हरियाणा राज्यपाल के सचिव अतुल कुमार को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिला.
  • स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्त प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक अंशज सिंह को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक शालीन को हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला.
  • सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विशेष सचिव राहुल नरवाल को ग्रामीण विकास निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.फरीदाबाद HSVP प्रशासक साहिल गुप्ता को 30 जून के बाद भिवानी का उपायुक्त बनाया जाएगा, जब मौजूदा उपायुक्त महावीर कौशिक रिटायर होंगे.
Haryana Government Haryana News Transfer Posting Haryana IAS Transfer

Recent News