सिर मुंडवाया, स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया, जबरन वसूली करने वाले आरोपी को मिली ऐसी सदा रखेगा याद

Amanat Ansari 22 Feb 2025 06:00: PM 1 Mins
सिर मुंडवाया, स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया, जबरन वसूली करने वाले आरोपी को मिली ऐसी सदा रखेगा याद

चंडीगढ़: हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को पुलिस ने जबरन वसूली के आरोपी एक व्यक्ति को स्कर्ट पहनाकर घुमाया. जिले में इस तरह की यह दूसरी घटना है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित उर्फ ​​कालिया ने स्थानीय व्यापारी से 10 लाख रुपए की मांग की थी. उसे गिरफ्तार करने के बाद सीआईए की टीम ने पुलिस वाहन में ले जाने के बजाय उसे पैदल घुमाया.

उसका सिर मुंडवा दिया गया और उसे स्कर्ट पहनाकर हथकड़ी लगाकर पुरानी अनाज मंडी से मुख्य बाजार होते हुए मोती चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक पैदल घुमाया गया. पुलिस ने उसे घुमाने का कारण बाजार में भारी भीड़ और सड़कों पर वाहन न चलने देना बताया.

पुलिस ने बताया कि कई आपराधिक मामलों में मुकदमे का सामना करने के अलावा आरोपी ने एक जघन्य अपराध के लिए 12 साल जेल की सजा भी काटी है और हाल ही में जेल से बाहर आया है. इससे पहले पुलिस ने चोरों के एक गिरोह की परेड कराई थी.

extortion accused parade extortion accused skirt parade haryana police accused parade rewari

Recent News