दिल्ली, UP, बिहार में हीटवेव का कहर, 49 डिग्री के पार जा सकता है पारा

Global Bharat 15 Jun 2024 03:34: PM 2 Mins
दिल्ली, UP, बिहार में हीटवेव का कहर, 49 डिग्री के पार जा सकता है पारा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. जबकि दिल्ली में तो पानी के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है. उत्तर प्रदशे के कई शहरों में तो पारा 45 डिग्री के पार चला गया है और बुंदेलखंड सहित अन्य इलाकों में जल संकट भी गहराता नजर आ रहा है.

इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि विभिन्न राज्यों में पारा 49 डिग्री के पार जा सकता है. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत विभिन्न राज्यो में हीटवेव का भीषण प्रकोप देखने को मिल सकता है. इसे लेकर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है और यह स्थिति 19 जून तक बरकार रहने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-NCR के इन जिलों में असर

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बागपत, बुलंदशहर, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, फरीदाबाद, गौतम बुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद, गुड़गांव, हापुड़, झज्जर, मेरठ, मेवात, नई दिल्ली, नोएडा, उत्तर, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, पलवल, रोहतक, शाहदरा, सोनीपत, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्व, दक्षिण पश्चिम और पश्चिम दिल्ली के कई स्थानों पर लोगों भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है.

राजस्थान के इन जिलों में पड़ेगी गर्मी

वहीं राजस्थान को लेकर कहा गया है कि अगले कुछ दिनों के दौरान राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में कई स्थानों पर भीषण लू के साथ शुष्क और बहुत गर्म मौसम जारी रहेगा.

यूपी में 22 जून तक आएगा मानसून

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्रीम पड़ रही है, और कई जिलों की स्थिति डराने वाली है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दोपहर 2.30 बजे प्रयागराज में 42, झांसी में 43 डिग्री पारा पहुंच गया. वहीं वाराणसी में गर्मी से महिला पर्यटक समेत 2 लोगों की मौत की खबर मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि 22 जून तक उत्तर प्रदेस में मानसून प्रवेश कर जाएगा.

बिहार में 17-18 जून को पहुंचेगा मानसून

बिहार की बात करें तो पटना सहित विभिन्न जिलों में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार में 17 से 18 जून तक मानसून पहुंच जाएगा, जिसके बाद लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि बिहार के 14 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में अगले 48 घंटों में मौसम बदलाव देखने को मिल सकता है.

हरियाणा-पंजाब में लू का प्रकोप

मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए भी अगले चार से पांच दिनों तक लू की स्थिति रहने की चेतावनी दी है. आईएमडी ने कहा है कि पश्चिमी हवाओं के जारी रहने तक पंजाब, हरियाणा को प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, हिसार में शनिवार को ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग ने चरखी दादरी, भिवानी, जींद, फतेहाबाद, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, यमुनानगर, पंचकूला में येलो अलर्ट जारी किया है.

Recent News