राजस्थान: मारपीट के बाद घायल BJP मुस्लिम नेता की हुई मौत, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

Global Bharat 12 Jul 2024 04:40: PM 1 Mins
राजस्थान: मारपीट के बाद घायल BJP मुस्लिम नेता की हुई मौत, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बीजेपी मुस्लिम नेता के साथ मारपीट के बाद उनकी मौत हो गई है. पीड़ित के साथ गुरुवार को लाठियों-सरियों के साथ मारपीट की गई थी, जिसे इलाज के लिए जयपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं आज यानी शुक्रवार को उसकी मौत हो गई है.

स्थानीय पुलिस के द्वारा बताया गया है कि मारपीट के बाद से सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मृतक की पहचान बीजेपी नेता यासीन खान के रूप में हुई है, जिनके साथ जयपुर से लौटते समय अपराधियों ने गाड़ी रुकवा कर मारपीट की थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष नेम सिंह चौहान ने कहा है कि यासीन को जयपुर स्थित एसएमस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. स्थानीय थानाधिकारी शंभु मीणा ने बताया कि यासीन, जितेंद्र शर्मा और परमेंद्र शर्मा के साथ एक कार में अलवर जा रहे थे.

इसी दौरान आठ की संख्या में अपराधियों ने उनकी कार को रुकवा लिया और उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की. उन्होंने बताया है कि यासीन को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया था, जहां आज उसकी मौत की खबर मिली.

थानाधिकारी ने बताया है कि यासीन मेव समुदाय से संबंध रखते हैं और अलवर के निवासी थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश की जा रही है. इस मामले में तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ का भी बयान सामने आ गया है.

तिजारा विधायक ने जताया दुख

तिजारा विधायक ने कहा है कि यासीन की मौत से स्तब्ध हूं वे भाजपा के कार्यकर्ता थे. मीडिया रिपोट्स से जानकारी मिली है कि आरोपियों ने यासीन के साथ-साथ उनके साथियों के साथ भी मारपीट की थी, लेकिन आरोपियों का मुख्य निशाना यासीन ही था. इसलिए उसके एक साथी मामूली रूप से ही घायल हुए थे, लेकिन यासीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट के बाद ही उनकी हालत गंभीर नजर आ रही थी.

Recent News