दुलारचंद हत्याकांड में देर रात जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार, SSP कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने की कार्रवाई

Amanat Ansari 02 Nov 2025 08:20: AM 1 Mins
दुलारचंद हत्याकांड में देर रात जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार, SSP कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने की कार्रवाई

नई दिल्ली: मोकामा के दुलारचंद हत्याकांड को लेकर पुलिस ने देर रात बाहुबली नेता और जदयू विधायक प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. रात में करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम अनंत सिंह के घर पहुंची. उन्हें बाढ़ थाना क्षेत्र के कारगिल चौक से पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम का नेतृत्व पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा कर रहे थे.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अनंत सिंह को लेकर पटना पहुंची. पुलिस कस्टडी से ही उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट भी लिखी. उन्होंने पोस्ट के माध्यम से कहा, ''सत्यमेव जयते!! मुझे मोकामा की जनता पर पूर्ण भरोसा है. इसलिए चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी.''

उनके पीछे समर्थकों की 6 गाड़ियां भी चल रही थीं. वे सफेद पैंट और शर्ट तथा चश्मा पहने नजर आए. गिरफ्तारी के बाद मोकामा से जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने कहा कि यह अच्छा कदम है, लेकिन यह कार्रवाई पहले की जाती तो ठीक रहता. आज वह 50 वाहनों के साथ क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे, जबकि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.जनसुराज प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाना था.

अब मसला यह है कि पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच करती है या नहीं. बता दें कि 30 अक्तूबर को प्रचार के दौरान जनसुराज समर्थक और बाहुबली दुलारचंद को गोली मार दी गई थी, हालांकि उनकी मौत आंतरिक चोट के कारण हुई थी. इस हत्या के बाद मोकामा विधानसभा सीट हॉट सीट बन गई है. आरजेडी लगातार चुनाव आयोग और वर्तमान नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है.

JDU candidate arrest Anant Singh arrest Dularchand murder case mokama murder case

Recent News