भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. इस डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ दोनों टीमें पहली बार पिंक बॉल से खेलेंगी. हालांकि, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाएं पैर में चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह पहली बार होगा जब हेजलवुड अपने डेब्यू के बाद से भारत के खिलाफ कोई घरेलू टेस्ट मैच मिस करेंगे. उनकी अनुपस्थिति से ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी में कमी देखने को मिलेगी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड की जगह टीम में दो नए तेज गेंदबाज, सीन एबॉट और ब्रैंडन डॉगेट, को शामिल किया है. हालांकि, दोनों गेंदबाज अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. एबॉट ने 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 26 वनडे में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन डॉगेट के पास ऐसा कोई अनुभव नहीं है.
ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों में से किसी को हेजलवुड की जगह मौका नहीं मिलेगा. एडिलेड में स्कॉट बोलैंड को खेलने का अवसर मिल सकता है. बोलैंड ने जुलाई 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में हुआ था, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से जीत दर्ज की. भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हर क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया.
दूसरे टेस्ट से पहले खबरें थीं कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी चोट के कारण बाहर हो सकते हैं. लेकिन अब पुष्टि हुई है कि वे एडिलेड टेस्ट में खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी होगा ताकि वे सीरीज में वापसी कर सकें. वहीं, भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर बढ़त को 2-0 करना चाहेगी. हेजलवुड की अनुपस्थिति निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी.