केजरीवाल और मान कहते थे हम किसानों के साथ, आज वो भी हुए बेनकाब: सरवन सिंह पंधेर

Global Bharat 10 Dec 2024 12:11: PM 1 Mins
केजरीवाल और मान कहते थे हम किसानों के साथ, आज वो भी हुए बेनकाब: सरवन सिंह पंधेर

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को कहा, " कल तक का समय हमने सरकार को बातचीत के लिए दिया था. लेकिन, अब सरकार का समय खत्म हो चुका है. अब हम आगे का प्लान तैयार करेंगे." उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया.

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आज शाम इस संबंध में हम प्रेसवार्ता करेंगे. जिसमें आगे के प्लान के बारे में सबकुछ विस्तारपूर्वक बताया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल का 11 किलो वजन कम हो चुका है. उनके लीवर और किडनी में बहुत समस्याएं हैं. मुझे नहीं लगता है कि सरकार नींद से जाग रही है. मुझे लगता है कि अब सरकार को नींद से जागकर किसान और मजदूरों की मांग पर ध्यान देना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “सरकार को हमने कल तक का समय दिया था. लेकिन, अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हमें उम्मीद थी कि शायद सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आए. लेकिन, ऐसा कुछ हुआ नहीं.”

बता दें कि इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पंजाब पुलिस द्वारा मीडिया को किसान आंदोलन की कवरेज करने से रोके जाने पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि भगवंत मान सरकार केंद्र के इशारे पर काम कर रही है. पंजाब सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है.

सरवन सिंह पंधेर ने आगे कहा था, "हम लोग किसान मजदूर के साथ हैं. भगवंत मान और केजरीवाल बोलते थे कि मोदी सरकार किसानों के ऊपर जबरदस्ती कर रही है.”

उन्होंने कहा था, “हम किसान मजदूर के साथ हैं. लेकिन आज पंजाब सरकार का चेहरा भी बेनकाब हो गया है. केंद्र के निर्देश पर भगवंत मान सरकार हमारे मीडिया को कवरेज के लिए जाने नहीं दे रही है. इसकी निंदा करते हैं. स्वयं मुख्यमंत्री आगे आएं और बताएं कि मीडिया को क्यों रोका जा रहा है."

उन्होंने आगे कहा था कि मीडिया का कोई कसूर नहीं है. इस देश में मीडिया को भी आजादी नहीं है. इसलिए आज पंजाब सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया.

sarwan singh pandher bhagwant mann arvind kejriwal

Description of the author

Recent News