देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है. 12 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर आज 61.45 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि अलगे चरण का मतदान 13 मई को होना है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 41.88% वोटिंग हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 49.27%, महाराष्ट्र में सबसे कम 31.55% वोटिंग हुई.
वहीं मालदा उत्तर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर शरारती तत्वों के द्वारा क्रूड बम फेंकने की जानकारी मिल रही है. बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई.
इसी बीच पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई है. यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया.