Leopard Attack in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गुलदार के हमले की खबर मिल रही है. यहां गुलदार के हमले के बाद घायल व्यक्ति के परिजनों ने पीट-पीटकर गुलदार को मार डाला. जानकारी मिल रही है कि गुलदार के हमले में घायल हुआ व्यक्ति होमगार्ड के तौर पर काम करता था. वहीं जब वह ड्यूटी पर जा रहा था तो गुलदार ने उसपर हमला कर दिया. इस दौरान होमगार्ड के परिजन भी वहां पहुंच गए और गुलदार को मौत के घाट उतार दिया.
गंभीर रूप से घायल हुए होमगार्ड को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया है कि उन्होंने आत्मरक्षा में गुलदार को कृषि यंत्र से मौत के घाट उतार दिया है. जिला अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा घायल होमगार्ड का समुचित इलाज किया जा रहा है. पूरा मामला बिजनौर जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव मान नगर का बताया जा रहा है.
मीडिया से जानकारी मिली है कि मान नगर निवासी होमगार्ड सुरेंद्र सिंह ड्यूटी पर जाते समय अपने घर के खेत के पीछे से जैसे ही गुजरे, गुलदार ने उसपर अचानक से हमला कर दिया. तभी सुरेंद्र सिंह ने अपना हाथ गुलदार के मुंह में दे दिया. होमगार्ड के परिजनों ने जैसे ही उसके चिल्लाने की आवाज सुनी, पास में ही रखे कृषि यंत्र से गुलदार पर घातक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी ने जानकारी दी है कि जेसे ही सुरेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी के लिए निकल रहे थे, तभी पेड़ पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने उनपर हमला कर दिया, तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर होमगार्ड की पत्नी और बच्चे भी मौके पर पहुंच गए. पत्नी ने सुरेंद्र को बचाने का भरपूर प्रयास किया, इस दौरान बच्चों को मौका मिल गया और पास में पड़े फावड़े से गुलदार के ऊपर हमला कर दिया, जिससे गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई.