लखनऊ के बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में सात साल बाद कोर्ट का फैसला आया है. CBI की स्पेशल कोर्ट ने हत्याकांड से जुड़े 8 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मामले में अकील अंसारी, सत्यम पटेल, अमन सिंह, विवेक वर्मा, बाबू खान, फैसल, अजय पटेल, रोहित मिश्रा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने दोषियों पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
बता दें कि 1 फरवरी 2017 को इन अपराधियों ने दुकान में घुसकर श्रवण साहू की हत्या कर दी थी. सीबीआई ने खुलासा किया कि बेटे की हत्या की पैरवी कर रहे पिता श्रवण साहू की अकील अंसारी के कहने पर हत्या कर दी गई थी. अकली अंसारी उस समय जेल में बंद था.
बता दें कि 1 फरवरी 2017 को श्रवण साहू पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी, इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. यह घटना लखनऊ के सआदतगंज कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुई थी. श्रवण उस समय अपने घर पर था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वहीं घटना के बाद व्यापारियों ने विरोध जताया था, जिसके बाद पहले यूपी पुलिस और बाद में यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार श्रवण साहू के बेटे की हत्या साल 2013 में की गई थी और इस केस के श्रवण साहू इकलौते गवाह थे. इसलिए अपराधियों ने पहले प्लान बनाया और फिर श्रवण साहू की जान ले ली, ताकि केस से जुड़े कोई गवाह बचे ही ना.
उस दौरान श्रवण साहू तेल का कारोबार कर रहे थे. 1 फरवरी 2017, रात करीब 8 बजे वह अपनी दुकान पर थे, तभी शूटर वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. श्रवण साहू को पांच गोली लगी थी. एक गोली उनके सिर में लगी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.