Lok Sabha Election 2024: 58 सीटों पर शनिवार को होगी वोटिंग, ख‌ट्‌टर सहित कई दिग्गज हैं मैदान में

Global Bharat 24 May 2024 03:01: PM 1 Mins
Lok Sabha Election 2024: 58 सीटों पर शनिवार को होगी वोटिंग, ख‌ट्‌टर सहित कई दिग्गज हैं मैदान में

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. इसी फेज में मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार और मेनका गांधी के भाग्य फैसला होने वाला है. 2019 के चुनाव में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा 40, बसपा 4, ‌BJD 4, सपा 1, जदयू 3, टीएमसी 3, एलजेपी 1, आजसू ने 1 सीट जीती थीं.

वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी (AAP) अपना खाता भी नहीं खोल सकी थीं. इस चरण में तीन केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही 3 पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर और जगदंबिका पाल भी मैदान में है. इनके अलावा मनोज तिवारी, मेनका गांधी, नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, राज बब्बर, निरहुआ भी ताल ठोक रहे हैं.

889 कैंडिडेट्स हैं मैदान में

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि इस चरण में 889 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं. इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी हरियाणा के कुरुक्षेत्र सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं. उनके पास 1241 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

बता दें कि 543 लोकसभा सीटों में पांचवे फेज तक 429 सीटों पर मतदान हो गया है. 25 मई तक कुल 487 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. वहीं आखिरी और सातवें फेज में 56 सीटों पर वोटिंग होगी.

Recent News