मायावती ने भेजा PM मोदी को जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा, BJP कार्यकर्ता भी कहेंगे बहनजी जिंदाबाद!

Global Bharat 18 Jan 2024 12:00: PM 3 Mins
मायावती ने भेजा PM मोदी को जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा,  BJP कार्यकर्ता भी कहेंगे बहनजी जिंदाबाद!

पीएम मोदी को जो तोहफा कभी रूस वाले खास दोस्त पुतिन नहीं दे पाए, अमेरिका वाले जो बाइडन जिसके बारे में कभी सोच भी नहीं पाए, उससे भी महंगा तोहफा मायावती ने दिया है. जन्मदिन से करीब 8 महीने पहले पहुंचे इस तोहफे से मोदी इतने गदगद हैं कि आप सोच भी नहीं सकते. पर इसके बारे में जानने से पहले आपको बीजेपी और बसपा के बीच अयोध्या में जो डील हुई है, उसे समझना होगा.

ऐसा दावा किया जा रहा है कि करार के मुताबिक अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी सोच समझकर रखा गया है, ताकि भगवान राम ने जो जात-पात मिटाने का संदेश दिया था, वो भी संदेश लोगों तक पहुंच जाए और दलित वोटर्स तक ये बात भी पहुंच जाए कि बीजेपी उनके बारे में कुछ बड़ा सोच रही है. सिर्फ एयरपोर्ट ही नहीं भगवान राम के गर्भगृह से थोड़ी दूरी पर महर्षि वाल्मिकी, महर्षि वशिष्ठ, ऋषि विश्वामित्र, अगस्तय मुनि, निषाद राज, माता शबरी और अहिल्या देवी के मंदिर बन रहे हैं.

अयोध्या पर मायावती भी करेंगी बड़ा दावा 
ये मंदिर वोटबैंक के लिहाज से सबसे खास हैं, जब बीजेपी ये कहेगी कि हमने भगवान राम का मंदिर बनवाया तो आने वाले दिनों में मायावती भी ये दावे के साथ कह सकेंगी कि मंदिर में महर्षि वाल्मीकि और माता शबरी को स्थान दिलाने के लिए हमने खूब प्रयास किए, जो ये संदेश होगा कि दलित वोटर्स का नेशनल लेवल पर अगर कोई हित कर सकता है तो वो बीजेपी ही है. अब इसके बदले में दोनों पार्टियों को क्या मिलेगा, ये भी समझना होगा. जिस दिन मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, उसके कुछ दिन पहले ही स्मारक घोटाले में मायावती के करीबी के घर ईडी की रेड पड़ी थी, जो सालों से दबी हुई थी, जिसके बाद दबे सुर में लोगों ने कहना शुरू कर दिया, मायावती इसी डर से अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही है, पर हमने ये समझने की कोशिश की क्या मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से सच में बीजेपी को फायदा होगा. तो जो आंकड़े सामने आए वो चौंकाने वाले थे.

बसपा को साथ लड़ने के ये मिले फायदे 

  • साल 1993 में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन कर यूपी चुनाव लड़ा तो 12 से 67 सीटों पर पहुंच गई 
  • 1996 में बसपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, तो सीटें नहीं बढ़ी पर वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई
  • साल 2019 में सपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा तो तो 10 सीटों पर बसपा को जीत मिली
  • जबकि इससे पहले साल 2014 और उसके बाद 2022 में अकेले चुनाव लड़ा तो खाता भी नहीं खोल पाई
  • मतलब जब-जब बसपा सपा के साथ आई बीजेपी को नुकसान हुआ, क्योंकि दलित वोट एकमुश्त हो गए

सर्वे से जानिए, अकेले या साथ कैसे चुनाव लड़ने से होगा बसपा को फायदा
लेकिन 2024 के चुनाव में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि राम मंदिर में जिस तरह से मूर्तियों पर सियासत की बात अब सामने आ रही है, उससे साफ जाहिर है दलित वोट अब बीजेपी के पक्ष में भी आएगा. यहां तक कि कई न्यूज चैनल्स ने सर्वे किया तो 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने ये माना कि मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा होगा और यही मोदी के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा. 400 सीटों का सपना पूरा करके मोदी राजीव गांधी के जिस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं, उसमें मायावती की भूमिका इसलिए भी बड़ी हो जाती है. क्योंकि देश की 160 सीटों पर दलित वोटर्स का सीधा प्रभाव है, जिनमें से आधी से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जहां मायावती के कहने पर रुख पलट सकता है, तो मायावती का अकेले चुनाव लड़ना मोदी के लिए कितना बड़ा तोहफा है, आप खुद तय कर सकते हैं. 

mayawati pm modi pm modi news ram mandir ayodhya ayodhya airport yogi mayawati narendra modi mayawati on pm modi mayawati on modi pm modi modi pm modi on mayawati mayawati attacks pm modi mayawati news mayawati pm modi mayawati about modi mayawati praise modi mayawati attacks modi modi attacks mayawati mayawati bsp bsp mayawati mayawati accuses pm modi mayawati on narendra modi narendra modi on mayawati mayawati angry mayawati viral mayawati on modi government mayawati speech bsp chief mayawati maywati

Recent News