जुनैद ने नाबालिग से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाया और 9 दोस्तों को बांट दिया, फिर सभी लड़की को बारी-बारी से बुलाने लगे

Amanat Ansari 02 Nov 2025 12:42: PM 1 Mins
जुनैद ने नाबालिग से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाया और 9 दोस्तों को बांट दिया, फिर सभी लड़की को बारी-बारी से बुलाने लगे

Crime News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ घोर अमानवीयता का मामला प्रकाश में आया है. गांव का ही एक युवक जुनैद, जो अल्पसंख्यक समुदाय से है, ने कथित प्रेम प्रसंग का फायदा उठाते हुए लड़की को फंसाया. पहली मुलाकात में उसने लड़की को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना लिए.

इसके बाद जुनैद ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पहले तो लड़की से पैसे ऐंठने की कोशिश की. जब लड़की ने मना किया, तो उसने ये सामग्री अपने दोस्तों को साझा कर दी. फिर जुनैद और उसके साथी हलीस, मुमताज, रेयान, शादाब, हकीक, जैद, सिराजुद्दीन सहित कुल दस लोग मिलकर लड़की को बार-बार बुलाने लगे.

वे वीडियो की धमकी देकर, नशीला पदार्थ खिलाकर, हाथ-पैर बांधकर, मारपीट करके लगातार शारीरिक और मानसिक यातना देते रहे. यह अत्याचार सात से आठ महीनों तक  चला. आखिरकार टूट चुकी पीड़िता ने रोते-बिलखते अपनी बड़ी बहन को सारी आपबीती सुनाई. परिवार ने कपिलवस्तु थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आठ नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 70(1), 5g, 6, 66E के तहत केस दर्ज किया.

डुमरियागंज के पूर्व बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह ने लड़की के नाबालिग होने की दलील देकर POCSO एक्ट लगाने की मांग उठाई है. पीड़िता की मां ने कहा कि आठ महीने से ज्यादा हो गए. उसी पहले वीडियो से ये सब शुरू हुआ. हमें न्याय चाहिए, सबको सख्त सजा मिले.

उन्होंने पुलिस पर भी सवाल उठाए कि रात में कोई आकर समझौता करने का दबाव डाल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक श्यामधनी राही और पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह थाने पहुंचे और परिवार से मुलाकात की. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Siddharthnagar Uttar Pradesh Sexually assault Minor girl assault UP assault

Recent News