नई दिल्ली: झारखंड के बोकारो से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मां अवैध संबंध के चक्कर में इतनी अंधी हो गई कि खुद के पेट से जन्मी बच्ची को भी नहीं बख्शा. मां ने न सिर्फ बेटी का अपहरण करवाया, बल्कि उसके साथ गैंगरेप भी कराया. और फिर गला घोंटकर उसकी जान ले ली. इतना ही नहीं मां ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या को छुपाने का प्रयास भी किया और उसकी लाश को झाड़ियों में छुपा दिया. बुधवार को पुलिस ने जब इस बात का खुलासा किया तो सभी लोग हैरान रह गए.
पुलिस ने हत्या और रेप के आरोप में मां सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मां की पहचान रीना देवी के रूप में हुई है, जो बाबू दास मुर्मू से प्रेम करती थी और उसका बाबू दास के साथ अवैध संबंध भी था. पुलिस ने खुलासा किया है कि दोनों के बीच अवैध संबंध की जानकारी उसकी 8 वर्षीय बेटी को लग गई थी, जिसका वह विरोध करती थी. जिसके बाद मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि मासूम अपने परिवार के साथ बोकारो के महलीजारा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी. इसी बीच रात करीब 9 बजे वह वहां से लापता हो गई. मां ने पुलिस में बच्ची के खो जाने की शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन अगली ही सुबह बच्ची की लाश गांव के बाहर झाड़ियों में मिली. पूरी वारदात 5 मई 2024 की बताई जा रही है.
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि आरोपियों ने शादी समारोह में मौजूद शिवनारायण बेसरा को शराब और पैसों का लालच दिया और उसे अपराध में शामिल होने के लिए मना लिया. वहीं, अपहरण के बाद पहले शिवनारायण बेसरा और बाब दास मुर्मू ने मासूम के साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. किसी को शक न हो इसके लिए गांव से दूर जाकर उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया. लेकिन जल्द ही पुलिस ने बच्ची की लाश को ढूंढ़ निकाला. मां ने बच्ची के गुम हो जाने की पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और घटना स्थल से सभी साक्ष्यों को एकत्रित के फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड और एक पल्सर बाइक भी जब्त की गई है. इधर घटना के खुलासे से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति है. स्थानीय लोग कह रहे है आखिर सगी मां ऐसा कैसे कर सकती है.