काम जाली लेकिन दस्तावेज पक्की, मुंबई पुलिस ने 12 अवैध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

Global Bharat 29 Jan 2025 10:23: PM 1 Mins
काम जाली लेकिन दस्तावेज पक्की, मुंबई पुलिस ने 12 अवैध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

मुंबई: अवैध बांग्लादेशियों पर देशभर में कार्रवाई जारी है. अबतक विभिन्न राज्यों से सैकड़ों घुसपैठियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी बीच आज मुंबई पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई की घाटकोपर पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रहने के आरोप में 12 बांग्लादेशी नाकिया है.गरिकों को गिरफ्तार  घाटकोपर पुलिस के अनुसार, शहर में अवैध रूप से रहने के आरोप में 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके नेटवर्क का पता लगाने और बड़े इमिग्रेशन रैकेट से संभावित संबंधों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है.

उनके दस्तावेजों की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि वे बिना किसी उचित अनुमति के लंबे समय से मुंबई में रह रहे थे. इसके अलावा, उनके पास से जाली दस्तावेज भी मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान 12 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया, जिसमें कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. जांच के बाद पता चला कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रोहिमा शहाबुद्दीन खान (49), शकील कादिर शेख (30), रुखसाना शकील शेख (35), वहीदुल फैजल खान (41), जैस्मीन वहीदुल खान (38), सिमरन वहीदुल खान (20), हसन अब्दुल रशीद खान (65), अब्दुल अजीज रशीद शेख (55) के रूप में की है. जबकि, बाकि नाबालिग बच्चे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि कुल 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. 

mumbai police india Bangladesh illegal Bangladeshi infiltrators Bangladeshi arrested

Description of the author

Recent News