भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर टॉस किया जा चुका है. इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे हैं और हमेशा की तरह उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस महामुकाबले में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है, क्योंकि पूजा वस्त्राकर चोट के कारण बाहर हो गई हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम में भी एक बदलाव किया गया है. पाकिस्तानी कप्तान की ओर से बताया गया है कि डायना बेग इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
भारत की टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजीवन सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.
पाकिस्तान की टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.