Palwal Hotel Food Poisoning: हरियाणा के होटलों की थाली में परोसी जा रही मौत, खाने के नाम पर खिलवाड़, पलवल प्रशासन खामोश!

Rahul Jadaun 09 Jun 2025 10:49: AM 3 Mins
Palwal Hotel Food Poisoning: हरियाणा के होटलों की थाली में परोसी जा रही मौत, खाने के नाम पर खिलवाड़, पलवल प्रशासन खामोश!
  • हरियाणा के फेसम होटल में लोगों की सेहत से खिलवाड़, थाली में परोस दी सड़ी हुई चटनी, लोगों की तबीयत हुई खराब!
  • ना व्यवस्था, ना खाने की शुद्धता, पैसों के लिए थाली में परोसी जा रही मौत! फिर भी प्रशासन क्यों मौन?
  • बामनीखेड़ा में चल रहा था बड़ा घोटाला, खाने के नाम पर पैसों की ठगी, आम जनता को होटल वालों ने बना डाला ATM! कहां गए अधिकारी?

Palwal Hotel Food Poisoning: अगर आप हरियाणा जा रहे हैं, या हरियाणा से होकर गुजर रहे हैं और आपने सोचा है कि यहां के फेमस मक्खन वाले अंगा चटनी के साथ खाएंगे तो पहले सावधानी बरत लें, होटल जाकर पहले खाने पीने के सामान देख लें, कहीं कोई खराब तो नहीं है, कहीं चटनी सड़ तो नहीं चुकी और पैसों के भूखे होटल वाले आपको वही सड़ा हुआ खाना खिला रहे हों, ये सिर्फ एक चेतावनी नहीं बल्कि हकीकत है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं, ये तस्वीरें हैं पलवल के बामनीखेड़ा इलाके की, जहां कई सारे होटल लाइन लगा कर बने हुए हैं, उन होटलों की फेमस डिश है अंगा, जिस पर ढ़ेर सारा मक्खन लगा कर आपको एकदम देसी खाने का टेस्ट दिया जाता है. लेकिन इन होटल्स में खाने की शुद्धता का पैमाना क्या है? जरा ये भी हमें देख लेना चाहिए, इन तस्वीरों में नाराजगी जताते दिख रहे लोग यहां अन्न धाम फैमिली ढाबा में खाना खाने आए थे, साहब ने बड़े चाव के साथ अंगा ऑर्डर किया, अब खाने साथ चटनी भी आई, लेकिन जैसे ही चटनी को चख कर देखा तो ये सड़ी हुई थी.

सड़ी हुई चटनी देखने के बाद जब लोगों ने होटल के स्टाफ से शिकायत की तो वो इस बात को मानने के लिए ही तैयार नहीं होते. जबकि होटल में मौजूद हर शख्स इस चटनी को खराब बताता है.

कुछ बुजुर्ग थे जिन्होंने अनपे अनुभव के साथ तुरंत ही एक सेकंड गंवाए बिना इस सड़ी हुई चटनी की पोल खोल डाली, अब जरा कुछ और लोगों की बातें भी सुन लीजिए कि वो क्या कहते हैं. ये दंपति अपने बच्चे के साथ अच्छा खाना खाने की चाहत में यहां आए थे, लेकिन इनका चेहरा देखिए, कितना गुस्सा है, क्योंकि यहां आकर पैसे भी गंवाए और सड़े हुए खाने की वजह से सेहत भी.

ये देखने के बाद इक बात तो समझ आ चुकी है कि यहां खाने के नाम पर खेल हो रहा है, लोगों को ताजा नहीं बल्कि बुसा हुआ खाना खिलाया जा रहा है. और जमकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है, अब जरा इस युवक को भी सुनना चाहिए,जिसने गलती से इस सड़े हुए खाने को खा लिया और अब इसे उल्टी भी हो चुकी है,

इसका मतलब ये खाना सड़ने के साथ जहरीला भी हो चुका है, और लोगों की थाली में मौत परोसी जा रही है, क्योंकि इस जहरीले खाने की वजह से लोगों को फूड प्वाइजनिंग भी हो सकती है. और ऐसा कई बार हो चुका है कि फूड़ प्वाइजनिंग की वजह से सामूहिक तौर पर लोग जान भी गंवा चुके हैं. यहां खाना खाने वाला हर शख्स खाने को घटिया और बेकार बता रहा है, जबकि होटल का स्टाफ अंत तक इस बात को पूरी तरह मानने के लिए तैयार नहीं होता कि उन्होंने जानबूझ कर लोगों को ये जहर परोसा है. ये तो स्टाफ की बात थी, लेकिन बड़ी बात ये है कि पलवल का प्रशासन इन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता है? क्या प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं  है, या फिर अगर उन्हें इसकी जानकारी है तो फिर वो चुप क्यों हैं, क्या कोई वजह है जो प्रशासन को इन होटल संचालकों पर एक्शन लेने से रोक रहा है? प्रशासन की खामोशी भी अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े करती है. आपको क्या लगता है, क्या इस तरह से लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करना कितना ज्यादा गलत है? क्या ऐसे ढाबों पर कोई कार्रवाई होगी? ये सवाल अब प्रशासन से है। सर्विस और क्वालिटी के नाम से कस्टमर से खूब टैक्स लिया जा रहा है, जबकि जनता की थाली में जहर परोसा जा रहा है.

Palwal Hotel Food Poisoning Rotten Chutney Served in Haryana Bamnikhera Food Scam Food Safety Violation Palwal

Recent News