तीसरे कार्यकाल में क्या होगा पहला फैसला मोदी ने खुद बताया, जीत के साथ ही बुलाई कैबिनेट बैठक

Global Bharat 04 Jun 2024 1 Mins 537 Views
तीसरे कार्यकाल में क्या होगा पहला फैसला मोदी ने खुद बताया, जीत के साथ ही बुलाई कैबिनेट बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीत के साथ ही बुधवार यानी 5 जून को 11.30 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई है, उसके बाद शाम को राष्ट्रपति से मिलकर पीएम मोदी इस्तीफा सौंप सकते हैं, लेकिन उससे पहले बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने जो कहा, वो भावुक कर देने वाला था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड मतदान कर अभुतपूर्व उत्साह दिखाया और दुनिया भर में भारत को बदनाम करने वाली ताकतों को आईना दिखाया है. मैं जनता-जनार्दन को विजय के इस पावन पर्व पर आदर पूर्वक नमन करता हूं.

आपके इस प्यार, इस आशीर्वाद के लिए मैं सभी देशवासियों का ऋणी हूं. इस पावन दिन NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है. हम सभी जनता जनार्धन के बहुत आभारी हैं...देश में भाजपा पर, NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है. आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है.

चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू हैं, 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है. राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां NDA को भव्य विजय मिली है... चाहे अरुणाचल प्रदेश हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो या फिर सिक्किम, इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है...तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों को होता दिखेंगे. ये मोदी की गारंटी है.