प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमिर जेलेंस्की को गले लगाकर बधाई दी. दोनों नेताओं ने कीव में यूक्रेन नेशनल म्यूजियम में शहीद प्रदर्शनी में बच्चों की स्मृति को सम्मानित किया. महात्मा गांधी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने जेलेंस्की से मुलाकात की. अभी दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होना बाकी है.
बता दें कि पीएम मोदी की यह यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है. बता दें कि यहां उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की बैठकें होंगी, जहां द्विपक्षीय सहयोग पर महत्वपूर्ण चर्चा होने की उम्मीद है. दोनों देशों के बीच समझौतों और सहयोग को औपचारिक रूप देने के लिए दस्तावेजों का आदान-प्रदान होगा. बता दें कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जेलेंस्की बेहद भावुक नजर आए.

इसी बीच एक भारतीय छात्र ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के यहां आने को लेकर उत्साहित हैं. भारत सरकार (Indian Government) ऑपरेशन गंगा के समय से ही यहां भारतीय छात्रों (Indian Diaspora) की मदद कर रही है. एक अन्य छात्र ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. यहां हमें उन्हें देखने और संभव हो तो उनसे बात करने का भी अवसर मिलेगा.
इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी पोलैंड में थे. यहां प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करता है और अपने मित्र देशों के साथ हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है.
PM नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे. कीव पहुंचने पर भारत माता की जय के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया था. साथ ही पीएम मोदी ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की.