PM Modi J&K Visit: चिनाब ब्रिज से भारत ने रचा इतिहास, PM मोदी ने हाथ में तिरंगा लेकर दिया दुनिया को बड़ा संदेश

Rahul Jadaun 06 Jun 2025 01:06: PM 2 Mins
PM Modi J&K Visit: चिनाब ब्रिज से भारत ने रचा इतिहास, PM मोदी ने हाथ में तिरंगा लेकर दिया दुनिया को बड़ा संदेश

PM Modi J&K Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं, जहां पीएम ने देश के लिए विकास की सौगात तो दी है. इसके साथ ही भारत के नाम एक और विश्व कीर्तिमान स्थापित भी कर दिया है, इसके साथ ही भारतीय पीएम ने दुनिया को हिन्दुस्तान के नाम से एक बड़ा संदेश भी दे दिया है. और भारतीय आत्मनिर्भरता और वीरता का एक अमिट संदेश देश के नाम पर दिया है.

भारत का विश्व कीर्तिमान

भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी जब जम्मू-कश्मीर में पहुंचे तो वहां उन्होंने चिनाब रेल पुल को हरी झंडी दिखाते ही इतिहास रच दिया. अब दुनिया के सबसे ऊंचा रेल पुल भारत में है, चिनाब रेल पुल की ऊंचाई की बात की जाए तो इसकी ऊंचाई 1173 फीट है, चिनाब रेल पुल की ऊंचाई फ्रांस के एफिल टावर से भी 90 फीट ज्यादा है, एफिल टावर की ऊंचाई 1083 फीट है. इसके अलावा पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लगभग 46 हजार करेड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है. चिनाब पुल कश्मीर घाटी को पूरे भारत से हर मौसम में रेल संपर्क से जोड़े रखेगा, इसके साथ ही चिनाब पुल की वजह से कटरा-श्रीनगर के बीच सफर में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा. इसकी वजह से कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही, जिसकी वजह से पर्यटन में भी काफी इसका फायदा होगा. इस पुल को बनाने में लगभग 1500 करोड़ का खर्चा आया है.

वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा से श्रीनगर के लिए कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई, इस दौरान पीएम मोदी ट्रेन में मौजूद बच्चों के साथ बातचीत करते हुए भी नजर आए, इस ट्रेन के चलने के बाद कटरा से श्रीनगर के बीच की लगने वाला समय भी काफी कम हो गया है.

तिरंगे से PM  मोदी ने दिया दुनिया को संदेश

चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद जब पीएम मोदी चिनाब ब्रिज के ऊपर हाथ में तिरंगा थामे निकले तो उन्होंने वहां से पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश दिया, प्रधानमंत्री ने हाथ में तिरंगा थाम कर पाकिस्तान, चीन समेत पूरी दुनिया को ये साफ कर दिया है कि पूरी घाटी केवल हिन्दुस्तान की है, यहां केवल तिरंगा ही लहराया जा सकता है. जो देश या लोग कश्मीर को लेकर अपने मन में जरा सा भी शंका रखते हैं उन्हें ये बात समझनी होगी कि पूरा कश्मीर भारत का था और भारत का ही रहेगा. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार घाटी में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने इतनी विकास परियोजनओं की सौगात दी है. ऑपरेशन सिंदूर की वजह से भी पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि भारतीय सांसदों का डेलिगेशन पूरी दुनिया को पाकिस्तान और उसके आतंकियों के बारे में बता रहा है, तो वहीं घाटी से पीएम मोदी ने देश के दुश्मनों को संदेश दे दिया है.

PM Modi J&K Visit Chenab Bridge Inauguration World’s tallest railway bridge Chenab Rail Bridge height Taller than Eiffel Tower bridge

Recent News