राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा का दावा, 4 जून को भाजपा को मिलेंगी 400 पार सीटें

Global Bharat 25 May 2024 06:00: PM 1 Mins
राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा का दावा, 4 जून को भाजपा को मिलेंगी 400 पार सीटें

राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरे देश की जनता ने अपना भरोसा जताया है. ये जनता का विश्वास है कि चारों तरफ नरेंद्र मोदी का नाम गूंज रहा है. उन्होंने साल 2014 से इस देश को बदलने का काम किया है. जनता के विश्वास को देखते हुए ही भजनलाल शर्मा आश्वासन दे रहे हैं कि 4 जून के दिन चुनावी परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को 400 सीटे मिलेंगी.

दरअसल, भाजपा और पीएम मोदी के 'अबकी बार मोदी सरकार और इस बार 400 पार' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ताकत झोंक रखी है. प्रदेश में दो चरणों मे चुनाव सम्पन्न होने के बाद आए 29 अप्रैल से सीएम भजनलाल शर्मा दूसरे राज्यों में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं.

पिछले 25 दिन में 10 राज्यों में 52 जनसभा, रोड शो और सम्मेलन के जरिए बीजेपी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाया. आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे सीएम भजनलाल ने इस दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन दलों पर खूब बरसे हैं. इसी बीच 400 सीट जीतने का दावा कर भजनलाल ने विपक्षियों की नींद उड़ा दी है.

Recent News