|
नई दिल्ली: रोहित शर्मा के खेल पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड रिसर्च क्यों करने वाला है, दुबई से लेकर पाकिस्तान तक में रोहित के खेल से ज्यादा बल्ले के चर्चे क्यों हैं, कांग्रेसी नेता शमा मोहम्मद जो रोहित के मोटापे पर सवाल उठा रही थी, उनका कलेजा क्यों जल उठा है, रोहित ने ये पारी कैसे खेली, ड्रेसिंग रूम के अंदर कौन सी रणनीति बनाई थी, जिसके बाद वो भूखे शेर की तरह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर टूट पड़े, अगर आप सुनेंगे तो बस यही कहेंगे रोहित संन्यास मत लेना, अभी 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को आपकी जरूरत है. रोहित ने जितने रनों की पारी खेली, जितने चौके और छक्के लगाए, उस पर चर्चा तो हो ही रही है, लेकिन उससे ज्यादा चर्चा उनके बल्ले की है, जिसे मैच से ठीक पहले रोहित ने खास तौर पर डिजाइन करवाया था. जिसे लेकर उतरते ही रोहित का फॉर्म बदला-बदला सा नजर आया.
पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर न्यूजीलैंड के शानदार गेंदबाज काइल जैमीसन का जोश रोहित ने पहले ठंडा किया, फिर विलियम ओर्रूक के ओवर में दो चौके जड़कर फैंस को भरोसा दिलाया कप्तान चल चुका है सीना तान, चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगा हिंदुस्तान... और उसके बाद तो रोहित का बल्ला ऐसे चला, ऐसे चला कि नाथन स्मिथ जैसे खिलाड़ी के ओवर में पहले 92 मीटर का छक्का जड़ा, फिर ओवर की चौथी और छठी गेंद पर चौका जड़कर मैच एक तरफा कर डाला. एक तरफ रोहित की पत्नी रीतिका जो बैटिंग के वक्त ऊंगलियां क्रॉस कर बैठी रहती हैं, उत्साह से ताली बजा रही थीं, तो दूसरी तरफ अंपायर भी रोहित का तूफान देख दंग थे. 252 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया पावरप्ले में ही 64 के स्कोर पर पहुंच जाती है, गिल के साथ मिलकर रोहित शतकीय साझेदारी करते हैं, पर बदकिस्मती से गिल 31 के स्कोर पर आउट हो जाते हैं, विराट का बल्ला भी साथ नहीं देता, और वो सिर्फ एक रन बना पाते हैं.
लेकिन आप शायद ये जानकर दंग रह जाएं कि रोहित शर्मा की तुलना में विराट कोहली ज्यादा महंगा बल्ला लेकर उतरे थे, फिर भी वो 1 रन बनाकर आउट हो गए, दरअसल विराट जिस बल्ले को लेकर फाइनल मुकाबले में दुबई की पिच पर उतरे थे, उसकी कीमत है करीब 55 लाख रुपये, जिसे MRF स्पॉन्सर करती है, जबकि रोहित शर्मा जिस बल्ले को लेकर उतरे थे, उस पर लिखा था CEAT, और उसकी कीमत है करीब 45 हजार रुपये, लेकिन रोहित के इस बार के बल्ले में एक खास बात ये थी कि इस पर उनका कोडवर्ड लिखा था, और ये ऐसा कोडवर्ड था, जिस नाम से पूरी दुनिया उन्हें जानती है, आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं, कैसे उनके बल्ले पर हिटमैन लिखा है, जो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने अर्जुन के गांडीव धनुष की तरह गरज रहा था, जिसे देखकर हो सकता है विरोधी मेजर ध्यानचंद की हॉकी की तरह कहने लगें इसकी जांच करवाओ.
जिसका कोई मतलब नहीं है, क्योंकि रोहित का बल्ला एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहा है, कभी सामने तो कभी विकेट के पीछे चौके-छक्के बरसा रहा था, और न्यूजीलैंड के 11 खिलाड़ी मिलकर भी रोहित को रोक नहीं पा रहे थे, क्योंकि रोहित ने ड्रेसिंग रूम में ही साफ कर दिया था कि हम खेलेंगे अपने अंदाज में, मिडिल ऑर्डर संभालेगी दबाव. इधर रोहित रनों की बौछार कर रहे थे, उधर सोशल मीडिया पर कांग्रेसी नेता शमा मोहम्मद ट्रोल हो रही थीं, लोग पूछ रहे थे अब बताओ रोहित का मोटापा ठीक है या न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की फिटनेस, जो फिट होकर भी परफॉर्मेंस में अनफिट नजर आ रहे हैं. भले ही रोहित शतक पूरा नहीं कर पाए, 76 रन के स्कोर पर स्टंप आउट हो गए, लेकिन उन्होंने शानदार खेल दिखाया. आप रोहित की बैटिंग को 10 में से कितना नंबर देना चाहेंगे, कमेंट कर जरूर बताएं.