Mohan Bhagwat: RSS के मुखपत्र वीकली ऑर्गनाइजर को दिए इंटरव्यू में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. इन्होंने कहा हिंदू समाज और भारत एक दूसरे से गहराई से जुड़े हैं. अगर भारत का हिंदू समाज मजबूत होता है तो दुनियाभर के हिंदुओं को ताकत मिलेगी. बांग्लादेश में पहली बार ऐसा हुआ, जब वहां के हिंदू कह रहे हम भागेंगे नहीं, बल्कि अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे. हम शपथ लेते हैं धर्म, संस्कृति और समाज की रक्षा करते हुए हिंदू राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे.
इस लेख में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ भी आवाज उठाई गई है, भागवत ने कहा है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बहुत अत्याचार हुआ है, लेकिन उस अत्याचार के खिलाफ जो आक्रोश हिन्दुओं ने दिखा है ऐसा आक्रोश पहले कभी देखा नहीं गया था, अब खुद बांग्लादेश के हिन्दू भी कह रहे हैं कि हम भागेंगे नहीं, बल्कि अपने अधिकारों के लिए खुद लड़ेंगे. इसके अलावा भागवत ने कहा है कि हिन्दू समाज की आंतरिक शक्ति भी लगातार बढ़ रही है. संगठन इस शक्ति को और भी ज्यादा व्यापक रूप देगा, जब तक हम इस लक्ष्य को पूरी तह हासिल नहीं करेंगे, हमें अपनी लड़ाई जारी रखनी होगी.