महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाला सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार

Amanat Ansari 31 Mar 2025 07:51: PM 1 Mins
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाला सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में वायरल हुईं लड़की मोनालिसा को फिल्मों का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. निर्देशक पर आरोप है कि फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर उन्होंने एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुराचार किया और गर्भवती हो जाने पर गर्भपात कराया.

मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने सनोज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल की पीड़िता उत्तर प्रदेश के झांसी की निवासी है. उसकी मुलाकात साल 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से सनोज मिश्रा से हुई थी. दोनों में इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी. पीड़िता का आरोप है कि एक दिन सनोज मिश्रा ने सुसाइड की धमकी देकर उसे मिलने के लिए मजबूर किया.

पीड़िता ने कहा कि 18 जून 2021 को वह उसे मिलने बुलाया और एक रिसॉर्ट में ले गया. आरोप है कि उसी रिसॉर्ट में सनोज ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिए. पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि सनोज ने वीडियो को लीक करने की धमकी देकर उसके साथ कई बाह दुराचार किया. इस दौरान वह उसे फिल्मों में काम देने का झांसा देता था.

पीड़िता ने बताया कि सनोज मिश्रा उसे मुंबई में लिव-इन में रहने के लिए भी मजबूर किया. उन्होंने फिल्म निर्देशक पर मारपीट का भी आरोप लगाया. इतना ही नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे तीन बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया. पीड़िता आगे कहती हैं कि 2025 में आरोपी ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर इसकी शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा.

हालांकि पीड़िता धमकियों से नहीं डरी और पुलिस के पास पहुंची. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सनोज मिश्रा के खिलाफ, बलात्कार, मारपीट, गर्भपात कराने और आपराधिक धमकी जैसे कई आरोपों में मामला दर्ज किया. महिला ने धारा 164 CRPC के तहत बयान भी दर्ज कराया. उधर संजय मिश्रा ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी लगाई, जिसके बाद कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी और दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

sanoj mishra monalisa rape case film director sanoj mishra

Recent News