नोएडा: सीमा हैदर और सचिन की कहानी सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती है और उसकी रील्स भी सोशल मीडिया पर काफी सर्खियां बटोरती हैं. लेकिन इन दिनों सीमा का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रो रही है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के हारने पर सीमा का देशप्रेम जा गया और वह सचिन से लड़ बैठी, जिसपर सचिन ने भी सीमा हैदर को करारा जवाब दिया. हालांकि इसकी सच्चाई कुछ और है.
वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसको लेकर सीमा सचिन के फैंस में निराशा है. लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो सीमा हैदर वीडियो बनाते बनाते रो पड़ी.. अब इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है आइये जानते हैं. सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी परेशान लग रही हैं. वीडियो में सीमा हैदर ने लाल साड़ी पहनी है, जिसमें वो घर के एक कोने में खड़ी हुई हैं.
वीडियो बनाते-बनाते सीमा हैदर रो पड़ती है. उनकी आंखों से आंसू भी देखे जा सकते हैं. वीडियो में सीमा हैदर कहती हैं ''मतलब इंसानियत नहीं बची है. ये देखकर अफसोस होता है. क्या सोचकर आए थे और क्या मिल रहा है. ये सोचकर बहुत दुख होता है. तकलीफ इस चीज की है कि एक हद होती है.''
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग अलग तरह की अटकले लगा रहे हैं. खबरों के मुताबिक कोई कह रहा है कि शायद सचिन और सीमा के बीच अनबन हुई है.. कोई कह रहा है कि शायद अब सीमा हैदर को सचिन के साथ रहना भारी पड़ रहा है. इंटरनेट पर इसी तरह की अटकले लगाईं जा रही है.
हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी सीमा हैदर ने एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने अपने चेहरे पर चोट के निशान भी दिखाए थे. इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद लोग उनकी मानसिक स्तिथि को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. अब सच्चाई क्या है ये तो सिर्फ सीमा हैदर और सचिन ही बता सकते हैं. बता दें कि पाकिस्तान से भारत आने के बाद सीमा और सचिन की लव स्टोरी को खूब लोकप्रियता मिली थी.