अभिषेक चतुर्वेदी
38 साल के शिखऱ धवन अचानक से सोशल मीडिया पर आकर संन्यास का ऐलान क्यों करते हैं, ये बात बहुत से फैंस अब भी नहीं समझ पाए हैं. कोई कह रहा है कि उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे थे, तो कोई कह रहा है अब संन्यास ले लेना चाहिए ताकि नए लोगों को मौका मिले. लेकिन हमने जब समझने की कोशिश की तो पता चला कि धवन के संन्यास में 4 खिलाड़ियों का भी हाथ है. धवन के संन्यास में पत्नी से तलाक, बेटे से मुलाकात और प्रीति जिंटा की कॉल वाली बात भी सामने आ रही है. ऐसे में एक-एक कर ये समझते हैं कि आखिर क्रिकेट का गब्बर का अचानक से इंटरनेशल क्रिकेट से मोहभंग क्यों हुआ.
ये सच है कि शिखऱ धवन को मौके कम मिल रहे थे, 632 दिन पहले उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. पर उन्हें इस बात का एहसास 29 जून 2024 को हुआ, जब रोहित-विराट और जडेजा तीन दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया और बीसीसीआई में गौतम गंभीर की एंट्री हो गई, जो युवा खिलाड़ियों पर खास फोकस हैं. पर ये सिर्फ इकलौती वजह नहीं है बल्कि इसके अलावा भी तीन बड़ी वजह है.
पहली वजह- ओपनिंग मिलना असंभव
टीम इंडिया के पास अभी शुभमन गिल जैसा युवा विकल्प मौजूद है. गंभीर के कोच बनते ही गिल को उपकप्तान बना दिया गया. टी20 में इनके साथ यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी हैं. जबकि वनडे में रोहित और गिल की जोड़ी ओपनिंग के लिए परफेक्ट है, इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी टीम के पास हैं, ऐसे में धवन की वापसी लगभग असंभव थी.
दूसरी वजह- पत्नी से तलाक और बेटे से मुलाकात
अपने से 10 साल बड़ी लड़की से शादी करने वाले शिखर धवन कुछ समय से जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहां उनके पास सिर्फ यादें ही यादें हैं. ये बात वो संन्यास के ऐलान में भी कहते हैं, बेटे से मुलाकात के लिए तरसते गब्बर अपनी मां के साथ ज्यादातर वक्त गुजारते हैं. हो सकता है फील्ड पर उतरने की बजाय अब अकेले रहना पसंद कर रहे हों.
तीसरी वजह- प्रीति जिंटा की कॉल
ऐसी ख़बरें हैं कि पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा से शिखऱ धवन की बातचीत हुई और जिसमें ये तय हुआ कि बढ़ती उम्र को देखते हुए शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दोनों से संन्यास चाहते थे, लेकिन फिलहाल आईपीएल खेलते रहेंगे.
धवन भले ही पंजाब किंग्स के कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनके कंधों पर मजबूत जिम्मेदारी जरूर है और ऐसी चर्चा है कि रोहित-विराट युग में भले ही शिखऱ धवन के साथ भेदभाव हुआ, पर धवन के दिल में इन्हें लेकर कोई खास गुस्सा नहीं है और रोहित को पंजाब किंग्स में लाने के लिए धवन पूरी तरह से जोर लगा सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसी ख़बरें सामने आई है कि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने से नाराज रोहित इस बार टीम बदलने का मन बना रहे हैं और दो टीमों ने रोहित के लिए बकायदा पर्स में 50-50 करोड़ रुपये बचाकर रखे हैं.
अगर ऐसा हुआ तो फिर बड़ा बदलाव दिख सकता है. पर रोहित क्या करेंगे वो हिटमैन खुद बताएंगे, लेकिन फिलहाल ये साफ है कि 22 गज की पिच पर शिखऱ धवन अभी दिखेंगे. पर सवाल है कि इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद क्या धोनी की तरह कोई नया बिजनेस करने का भी प्लान बना रहे हैं, क्योंकि धोनी आईपीएल के साथ-साथ बिजनेस से भी बड़ी कमाई करते हैं, क्योंकि धवन और धोनी की दोस्ती के कई किस्से पहले से वायरल हैं.