...ये कहानी ग्रेटर नोएडा में पड़ने वाले दनकौर के रहने वाले 20 साल के युवक दीपक की है, जिसकी मां का देहांत दो महीने पहले ही हुआ था, दीपक की मां का अकाउंट कोटक महिंद्र बैंक में था, मां की मौत के बाद भी वो खाता चालू था, दीपक ही उससे ट्रांजक्शन करता था. बीते सोमवार के दिन दीपक अपनी मां के अकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट कर रहा था, लेकिन पेमेंट हो नहीं पा रहा था, जिसके बाद दीपक अकाउंट चेक करता है तो उसके होश उड़ जाते हैं, क्योंकि खाते की रकम 36 डिजिट में दिखाई जा रही थी, ये रुपये लगभग 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपए थे, जिसे देखते ही दीपक के भी होश उड़ जाते हैं.
वो हैरान रह जाता है कि आखिरकार मां के खाते में इतने सारे पैसे आए कहां से? जिसके बाद दीपक बैंक पहुंचता है और वहां अधिकारियों को जानकारी देता है कि मां के खाते में इतनी बड़ी रकम आ गई है. हालांक इस दौरान बैंक कर्मियों की तरफ से कोई ठोस जानकारी दीपक को नहीं दी जाती, उसे केवल ये बताया जाता हैकि बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया है. लेकिन इसके बाद बैंक की तरफ से आयकर विभाग को इस मामले की जानकारी दी जाती है. कि कैसे एक 20 साल के लड़के के अकाउंट में अरबों करोड़ रुपये आ गए हैं.
फिलहाल खबर सामने आई है कि आयकर विभाग इस ट्रांजक्शन की जांच में जुट गया है, हर छोटे से छोटे पहलू के आधार पर इसकी जांच की जा रही है कि ये पैसे कहां से आए हैं. जबकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की औपचारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है. जबकि अब पूरे देश में ये खबर वायरल हो चुकी है, हर इंसान के दिमाग में यही सवाल है कि दीपक की मां जिनका 2 महीने पहले ही देहांत हुआ है उनके अकाउंट में इतने पैसे आए कहां से?