बढ़ते तापमान को देखते हुए हाथियों के लिए किया गया विशेष इंतजाम, देखें तस्वीर...

Global Bharat 28 May 2024 01:32: PM 1 Mins
बढ़ते तापमान को देखते हुए हाथियों के लिए किया गया विशेष इंतजाम, देखें तस्वीर...

मई के आखिर में बढ़ता हुआ पारा लोगों का पसीना निकाल रहा है. देश भर में हिटस्ट्रोक से लोग परेशान हैं और गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपायों का सहारा ले रहे हैं. गर्मी इतनी ज्यादा है कि इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशानी में दिख रहे हैं.

भीषण गर्मी को देखते हुए मथुरा के रेस्क्यू सेंटर्स में रहने वाले हाथियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए संस्था काफी ज्यादा सक्रिय हो गई है. वातावरण को ठंडा बनाने के लिए हाथियों के लिए पानी के फव्वारे के साथ जमीन को ठंडा रखने के लिए पानी से गीला किया जा रहा है.

वहीं गर्मी को देखते हुए हाथियों के खानपान में भी बदलाव किया गया. आपको बता दें कि आम मौसम में भी हाथियों को नहाना बहुत पसंद है वे घंटो पानी में अठखेलियां करते हुए गुजार देते हैं.

इस भीषण गर्मी ने उनके इस पसंद को जरूरत में बदल दिया है. जिसे देखते हुए संस्था ने हाथियों को नहाने के लिए भरपूर प्रबंध किया है. बाथ टब के अलावा उन्हे समय-समय पर पानी के फव्वारे से भी नहलाया जा रहा है. 

Recent News