गुजरात के वडोदरा में नवरात्रि पंडाल पर पथराव, 50 आरोपी हिरासत में, विवाद का ये है कारण...

Amanat Ansari 20 Sep 2025 06:15: PM 1 Mins
गुजरात के वडोदरा में नवरात्रि पंडाल पर पथराव, 50 आरोपी हिरासत में, विवाद का ये है कारण...

नई दिल्ली: गुजरात के वडोदरा में शुक्रवार देर रात तनाव फैल गया जब एक नवरात्रि पंडाल पर पथराव किया गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हुई, जिसके चलते हिंसा भड़क उठी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें जूनीगढ़ी इलाके की सड़क पर लगाए गए पंडाल पर लोगों का एक समूह पथराव करता दिख रहा है और झड़पें हो रही हैं.

पुलिस को मौके पर बुलाया गया और धार्मिक नेताओं की मदद से जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट ने ही हिंसा को भड़काया. ऑनलाइन पोस्ट की उत्पत्ति और प्रसार की जांच जारी है.

हिंसा वाली जगह पर तब से कोई नया तनाव नहीं हुआ है, क्योंकि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं और उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों में न पड़ें और शांति बनाए रखें.

Vadodara violence Gujarat violence stone pelting at puja pandal Navratri violence

Recent News