पटना: बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने X पर एक पोस्ट में बिहार की तुलना "तालिबान" से करते हुए आरोप लगाया कि अपराधी बेखौफ होकर हत्याएं और गोलीबारी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं.
तेजस्वी यादव ने अपने X पोस्ट में लिखा, "बीजेपी ने बिहार को बनाया तालिबान! गया में डॉक्टर को मारी गोली, पटना में दो गुटों में खुली गोलीबारी, पटना में महिला को मारी गोली, रोहतास में व्यवसायी की हत्या. मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस, DK टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क!" इस पोस्ट में उन्होंने हाल की चार बड़ी आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया, जो बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती हैं.
तेजस्वी ने "DK टैक्स" का उल्लेख कर अप्रत्यक्ष रूप से यह आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिसके कारण बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, "जब अस्पताल में मरीज सुरक्षित नहीं, सड़कों पर आम लोग डर में जी रहे हैं, और व्यापारी अपनी जान गंवा रहे हैं, तो यह सरकार की नाकामी का सबूत है." बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बिहार में हुई आपराधिक घटनाओं ने जनता में दहशत पैदा कर दी है. ये घटनाएं हैं...
इनके अलावा, हाल ही में पटना के पारस हॉस्पिटल में एक कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की ICU में घुसकर हत्या ने पूरे देश को चौंका दिया. यह वारदात CCTV में कैद हुई, जिसमें पांच हथियारबंद अपराधी मिश्रा पर गोलियां बरसाते दिखे. तेजस्वी यादव के इस बयान ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है. 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले अपराध का मुद्दा विपक्ष के लिए एक बड़ा हथियार बन गया है. तेजस्वी ने नीतीश सरकार को "अपराधियों की संरक्षक" करार देते हुए कहा, "यह सरकार जनता की सुरक्षा में पूरी तरह विफल रही है. बिहार अब जंगल राज की ओर बढ़ रहा है."
NDA के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने भी अपराध की घटनाओं पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, "एक भी हत्या हो, तो यह प्रशासन की नाकामी है. नीतीश सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी." हालांकि, चिराग ने तेजस्वी के "तालिबान" बयान को "अति उत्साही" बताते हुए इसे गठबंधन धर्म के खिलाफ बताया. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन ने तेजस्वी के बयान को "बिहार की छवि खराब करने की साजिश" करार दिया. उन्होंने कहा, "RJD के शासन में बिहार जंगल राज का गवाह था. नीतीश सरकार ने अपराध पर नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए हैं, और जल्द ही इन अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी."
इसी के साथ तेजस्वी के "तालिबान" बयान ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है. X पर #BiharUnderCrime और #StopJungleRaj जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "तेजस्वी सही कह रहे हैं. बिहार में अपराधी बेखौफ हैं, क्योंकि उन्हें सत्ता का संरक्षण मिल रहा है." वहीं, कुछ यूजर्स ने तेजस्वी के बयान को "अतिशयोक्ति" बताते हुए कहा कि यह बिहार की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है.