नई दिल्ली: ये हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स है, जो जम्मू-कश्मीर के अखनूर में बैठकर पाकिस्तान के सियालकोट में बना दुश्मनों का अड्डा तबाह कर देती है, और वीडियो जारी कर सबूत भी देती है, जब दुश्मन घुसपैठ की कोशिश करता है तो उसे सीमा पर ही ढेर कर देती है, 9 मई को सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे जंगल के रास्ते कुछ पाकिस्तानी हिंदुस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ब़ॉर्डर पर चौकन्ने जवानों ने उन्हें ढेर कर दिया, पंजाब के फिरोजपुर में तो एक घुसपैठिए को पहले चेतावनी दी, नहीं माना तो वहीं निपटा डाला....यानि बॉर्डर सुरक्षित है, तो इन जवानों के भरोसे.
दुनिया की सबसे बड़ी बॉर्डर फोर्स है BSF
इनकी तैनाती भी खास तौर पर पाकिस्तान बॉर्डर पर ही है, और इनके साथ आर्मी के 16 लाख जवान भी मुस्तैद हैं. और इसके अलावा देश में 26 लाख रिटायर्ड फौजी भी हैं, जो सरकार से अनुमति मांग रहे हैं, कह रहे हैं जरूरत है तो हमें भेजिए, चाहे दुश्मन से भिड़ना हो या गाड़ी चलाकर सामान पहुंचाना, हम तैयार हैं, कुछ भी करेंगे पर पाकिस्तान को इस बार सबक सीखाए जाए. यहां तक कि ट्रक ऑपरेटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर साफ कहा है मोदीजी 7 लाख ट्रक खड़े हैं, बस आप आदेश करिए. युवाओं का जोश अलग उबाल मार रहा है, मतलब हर हिंदुस्तानी पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार है. यही वजह है कि वहां के पूर्व अधिकारी पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर ये कहने लगे हैं कि
यही गुहार पाकिस्तान की जनता भी लगा रही है, क्योंकि पता है इस बार भारत मारेगा तो ये नहीं गिनेगा कि कितना मारा, पाकिस्तान के सैनिक जो पोस्ट छोड़कर अभी से भाग रहे हैं, उन्हें पुरानी जंग की वो तस्वीरें जरूर याद आ रही होंगी, जब गोरखा रेजिमेंट के जवानों ने जय महाकाली, आयो गोरखाली के नारे के साथ दुश्मनों में खुखरी का खौफ पैदा कर दिया था, इस रेजिमेंट के जवान मौत का दूसरा नाम है. जिनसे पाकिस्तान और चीन दोनों कांपते हैं, पाकिस्तान की 339 किलोमीटर LOC वाली बाउंड्री लाइन और 2 हजार 290 किलोमीटर वाला भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पूरा का पूरा BSF के हवाले है, जम्मू से लेकर जैसलमेर तक जहां भी पाकिस्तान कोई हरकत कर रहा, उसे लगातार जवाब मिल रहा है. जबकि चीन बॉर्डर पर ITBP और नेपाल-भूटान बॉर्डर पर SSB के जवान तैनात हैं, जंग के हालात में यही सबसे पहले लोहा लेते हैं, उसके बाद उतरती है आर्मी, और देश के अंदर के हालात पुलिस के साथ मिलकर संभालती है CRPF...इसलिए इन जवानों को सैल्यूट कीजिए, इनका हौसला बढ़ाइए.