ये 5 खिलाड़ी बनाएंगे भारत को वर्ल्ड चैंपियन, न्यूजीलैंड पर पहले भी पड़ हैं भारी

Rahul Jadaun 09 Mar 2025 01:41: PM 3 Mins
ये 5 खिलाड़ी बनाएंगे भारत को वर्ल्ड चैंपियन, न्यूजीलैंड पर पहले भी पड़ हैं भारी

क्रेकिट: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाना है. लेकिन इस मुकाबले को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को एक या दो नहीं बल्कि भारत की 5 दीवारों को गिराना होगा. आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जो अपनी पर आए तो पूरी न्यूजीलैंड की टीम को घुटनों पर लाने का मद्दा रखते हैं.

  • विराट कोहली

विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम से आज दुनिया की हर टीम डरती है. सचिन तेंदुलकर के बाद किसी प्लेयर ने लोगों का प्यार और सम्मान कमाया है तो वो विराट कोहली ही हैं. भारत के चिर प्रतिद्विंदी और दुश्मन देश पाकिस्तान में भी विराट के फैंस देखने को मिल जाते हैं. जब चैंपियंस ट्रॉफी में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था तब भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी विराट के शतक का जश्न मनाया गया था. और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूझबूझ भरी पारी खेल कर विराट ने साबित कर दिया है कि उनसे बड़ा चेज मास्टर इस समय पूरी दुनिया में कोई भी नहीं है. इसीलिए अगर विराट क्रीज पर जम गए तो अकेले ही कीवी टीम को धूल चटाने की क्षमता रखते हैं.

  • रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान का बल्ला यूं तो काफी समय से शांत है. लेकिन ये कब बड़ी पारी खेल देंगे इसका अंदाजा तो कोई ज्योतिषी भी नहीं लगा सकता, और अगर रोहित शर्मा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा जाए तो एक टूर्नामेंट में वो कम से कम एक पारी तो ऐसी खेलते हैं जिसमें वो अपनी टीम को अपने दम पर जिताने का माद्दा रखते हैं, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोहित के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. और अब फाइनल मुकाबला ही खेला जाना बाकी रह गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रोहित इस मुकाबले में एक बड़ी और धमाकेदार पारी खेल कर भारत को खिताब दिला सकते हैं.

  • श्रेयस अय्यर

अय्यर इस समय भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ बने हुए हैं. लगभग हर मुकाबले में श्रेयस के बल्ले से उपयोगी पारी निकली है. और खास बात ये भी है कि अय्यर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ तेज गति से रन बनाते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को अगर शुरूआती झटके लग भी जाते हैं. तो अय्यर पारी को संभालने में काफी माहिर खिलाड़ी हैं. यहां क्वालिटी स्पिनर होने के बावजूद भारतीय बल्लेबाजी न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेगी.

  • मोहम्मद शमी

यूं तो मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कभी चोट तो कभी परिवार हर जगह से परेशानियों से घिरे रहे हैं. लेकिन जब भी बात न्यूजीलैंड की आती आती है तो शमी की बॉल मैदान पर आग उगलती दिखाई देती हैं. जिसका जीता जागता नजारा 15 नवंबर 2023 को खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में भी देखा गया था. इस मैच में बेशक अय्यर और कोहली ने शतक जमाया था, लेकिन शमी अकेले 7 विकेट लेकर सब पर भारी पड़े थे. और इस समय भी शमी मैदान पर काफी अच्छे दिख रहे हैं.. अगर शमी को सही टप्पा मिला तो वो अकेले ही आधी टीम को तो कभी भी पवेलियन भेज सकते हैं.

  • अक्सर पटेल

अक्सर पटेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर हर जगह नजर आते हैं. जड़ेजा और पांड्या की तरह से शानदार फील्डिंग भी करते हैं, बल्लेबाजी भी करते हैं, गैंदबाजी भी अच्छी करते हैं. पिछले कई मुकाबलों में देखा गया है कि उन्हें केएल राहुल और हार्दिक से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा भी जा रहा है. और हर मुकाबले में पटेल ने उपयोगी पारी खेली है. ऐसे में न्यूजीलैंड को उनकी फिरकी से तो सावधान रहना ही होगा. इसके साथ ही अक्सर की हार्ड हिटिंग से भी बच कर रहना होगा. क्योंकि ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पारी को संभालना और तेजी के साथ रन बनाना भी जानते हैं.

हालांकि यूं तो इस समय पूरी भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. लगभग हर खिलाड़ी ने समय आने पर अपने प्रदर्शन से टीम को मुश्किलों से उबारा है, फिर वो चाहे हर्षित राणा हों या उन्हीं की तरह नए वरुण चक्रवर्ती. कुल मिला कर भारतीय टीम अभी तक न्यूजीलैंड से आगे दिखाई दे रही है. हांलांकि खिताब जीतने के लिए भारत को अपनी फील्डिंग में और भी शानदार प्रयास करने होंगे. दोनों टीमों को देखा जाए तो जो भी ज्यादा शानदार फील्डिंग करेगी खिताब जीतने के चांस उसी के बढ़ जाएंगे

bcci cricket champions trophy ind vs nz rohit sharma virat kohli mohammad shami shreyas iyer aksar patel hardik pandya dubai indian cricket world cricket champions trophy

Recent News