करवा चौथ में व्यस्त थे लोग, इधर चोर ने मंदिर के शिखर पर चढ़ कर 40 लाख रुपए का कलश किया पार

Amanat Ansari 12 Oct 2025 10:39: AM 1 Mins
करवा चौथ में व्यस्त थे लोग, इधर चोर ने मंदिर के शिखर पर चढ़ कर 40 लाख रुपए का कलश किया पार

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में एक जैन मंदिर की चोटी से लगभग 40 लाख रुपए का सोने का पानी चढ़ा कलश चोरी हो गया. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. इधर सोशल मीडिया पर मंदिर के शिखर पर चढ़ते हुए चोर का वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह घटना लाल किले के पास एक जैन धार्मिक कार्यक्रम से लगभग एक करोड़ रुपए की चोरी की घटना के कुछ दिनों बाद हुई है.

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरा वारदात कैद हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कलश का वजन तांबे और सोने के लेपन के साथ लगभग 25 से 30 किलोग्राम था. चोरी शुक्रवार रात देर से हुई, जब इलाके के ज्यादातर लोग करवा चौथ की पूजा में व्यस्त थे. आरोपी ने बिजली के तारों का सहारा लेकर मंदिर की छत पर चढ़ाई की, चोटी तक पहुंचा और सोने का पानी चढ़ा कलश' निकालकर भाग गया.

शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने गायब कलश को देखा और मंदिर प्रबंधन को सूचना दी. मंदिर शुक्रवार रात को सामान्य रूप से बंद हो गया था, और शनिवार सुबह खुलने पर कलश गायब था. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक आदमी रात 11:45 बजे के आसपास बाहर घूम रहा था, फिर चढ़ा और कलश ले भागा. घटना को लेकर पुलिस के द्वारा एक मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान और ट्रैकिंग के प्रयास चल रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. तकनीकी निगरानी से उसकी गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि हाल ही में लालकिला के पास इसी तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया था.  

urn theft delhi thief jain mandir east delhi crime mandir kalash

Recent News