छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 2 नक्सली ढेर, एके-47 बरामद

Global Bharat 22 Jan 2025 01:37: PM 1 Mins
छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 2 नक्सली ढेर, एके-47 बरामद

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. नक्सलियों के शवों के पास से एक एके-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर झारखंड पुलिस और सुरक्षाबलों ने बोकारो जिले में तेजनारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में संयुक्त अभियान चलाया.

अभियान के दौरान बुधवार तड़के नक्सलियों ने जब खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई. इसके बाद मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. सुरक्षाबलों ने मौके से एके-47 राइफल, दो इंसास राइफल समेत कई हथियार बरामद किए हैं.

हालांकि, कुछ नक्सली घने जंगलों को फायदा उठाकर मौके से भाग गए. शुरुआती जांच में मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमांडर शांति और मनोज के रूप में हुई है. फिलहाल, घटनास्थल पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. ज्ञात रहे कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए थे. 

bokaro bokaro news naxal attack bokaro naxal activities

Description of the author

Recent News