उत्तर प्रदेश (UP) में जब लव जिहाद का कानून पहले से था तो फिर योगी सरकार इसे दोबारा लेकर क्यों आई, क्या सरकार का मकसद प्यार पर पहरा लगाना है. एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने क्या ठीक से काम नहीं किया. ये सारे सवाल अगर आपके मन में भी उठ रहे हैं तो इसका जवाब जानने के लिए दो महीने पहले लखनऊ में जो हुआ, उसे समझना होगा, फिर बताते हैं नए कानून में क्या-क्या प्रावधान है.
आमिर नाम का लड़का एक पूजा-पाठ टाइप लड़की को अपने जाल में फंसाता है. उसके सामने हाथ में कलावा बांधकर और माथे पर तिलक लगाकर जाता है. लड़की उसका यकीन कर लेती है फिर दोनों की दोस्ती होती है, प्यार बढ़ता है, रिश्ता उस मोड़ पर पहुंच जाता है, जहां लड़की मन ही मन उसे अपना पति मान चुकी होती है. इसलिए लड़की शादी का दबाव बनाने लगती है.
शादी की बात आमिर कहता है पहले तुम्हें हमारी कौम में आना होगा. लड़की नहीं मानती तो वो दबाव बनाने लगता है. बात यहां तक पहुंच जाती है कि एक बार लड़की अपने घरवालों को फोन कर कहती है मुझे बचा लो. पुलिस सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस कर लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर पहुंचती है. वहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार करती है.
ऐसी कई कहानियां लखनऊ से लेकर बहराइच तक से सामने आई है. जहां पहचान छिपाकर शादी की गई फिर लड़कियों को कई मुश्किलें झेलनी पड़ी और ये तब हुआ जब योगी सरकार कानून बना चुकी थी. जिसमें ऐसा करने वालों के लिए 50 हजार जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान था. पर जब मामले नहीं रुके तो अब योगी सरकार ने इसे और कठोर बना दिया. संशोधित कानून के मुताबिक अब आरोपी को 1 करोड़ जुर्माना देना होगा.
यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक के प्रावधान
यानी डरा-धमकाकर अगर किसी ने गलत करने की कोशिश की तो फिर उसे जिंदगीभर जेल में रहना होगा. योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में खड़े होकर साफ-साफ कहा है हमारी सरकार महिलाओं को लेकर काफी गंभीर है. योगी का ये बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ टोपीवालों का एक अलग मिशन चल रहा है. झारखंड के एक जिले में आदिवासी महिलाओं को बहला-फुसलाकर इस्लाम में शामिल किया जा रहा है. वहां के कई इलाकों की सरपंच महिलाएं हैं, जबकि उनके पति मुस्लिम हैं, ये बात खुद निशिकांत दूबे सदन में कह चुके हैं.
बीते दिनों यूपी के रायबरेली और अमेठी में 20 हजार फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला जीशान पकड़ा गया, जो बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को यहां बसा रहा था. हालांकि यहां समझने वाली बात ये भी है कि योगी ने जो नया कानून बनाया है, उसे लेकर कई तरह के अफवाह भी फैलाए जा रहे हैं, जैसे दो कौम की लव मैरिज पर इससे रोक लग जाएगी तो ऐसा नहीं है. योगी का कानून सिर्फ गलत करने वालों के लिए है, ना कि सच्चा प्यार करने वालों के लिए.