मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने 6 लाख रुपए सुपारी देकर पती की है हत्या करा दी. वजह पति के अवैध संबंध को बताया जा रहा है. वहीं हत्या की साजिश में उसकी भांजी और परिचित भी शामिल थे.
मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी हत्या करने वाला करण सोलंकी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. दरअसल मिश्रीलाल राठौर नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी. अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था.
घटना के बाद से क्षेत्र में हडकंप मच गया था. इस मामले में पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला की राठौर के अन्य महिलाओ से अवैध संबंध थे. इसी वजह से काफी दिनों से उसका पत्नी कृष्णा बाई से विवाद चल रहा था. इसलिए कृष्णा बाई अपनी भांजी माया के साथ राठौर के दूसरे मकान में रह रही थीं, लेकिन राठौर उन्हें यहां से निकालना चाहता था.
यही वजह है कि कृष्णाबाई और माया ने परिचित गोपाल चौधरी से उसकी हत्या करा दी. इसके लिए उन्होंने हत्यारोपी को 6 लाख रुपए की सुपारी दी थी और एक लाख रुपए एडवांस दिए थे.
गोपाल ने यह काम बड़नगर रोड़ स्थित ग्राम कुलावदा के करण सोलंकी को दो लाख रूपए में देकर राठौर के मकान की एक चाबी भी दे दी. यही वजह है कि राठौर के मॉर्निंग वॉक से लौटने से पहले करण ताला खोलकर घर में छुप गया और जैसे ही राठौर घर में घुसा उसकी हत्या कर दी.